छत्तीसगढ़ : नक्सलियों को सामान पहुंचाने जाने के दौरान 3 नक्सल सहयोगी गिरफ्तार।
थाना बड़गांव कैम्प मण्डागांव के नजदीक 3 नक्सल सहयोगी गिरफ्तार
बीएसएफ एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
नक्सलियों को सामान पहुंचाने जाने के दौरान हुई गिरफ्तारी, डेटोनेटर एवं वायरलेस (वाकी टॉक) सेट जब्त
वर्ष 2025 में अब तक डीवीसी सहित 7 नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ ( कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह । सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, अमित कांबले (भा.पु.से.) उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज कांकेर, उप महानिरीक्षक बीएसएफ विपुल मोहन बाला के मार्ग-दर्शन, आई. के.एलिसेला (भा.पु.से.) उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य मे बीएसएफ कैम्प मण्डागांव के सामने एमसीपी कार्यवाही के दौरान 1मोटर सायकल में कुल 3 नक्सल सहयोगियों/सप्लायर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से वाकीटॉक, डेटोनेटर एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई। थाना बड़गांव में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
बरामद सामाग्रियो का विवरण:-
1मोटर सायकल हीरो एच.एम. डीलक्स -1 नग
2 मोबाईल फोन - 3 नग
3एम.आई पावर बैंक - 1 नग
4 मेमोरी कार्ड चीप - 7 नग
5 वाकीटॉकी - 2 नग
6 स्पीकर छोटा - 1 नग
7 डेटोनेटर - 1 नग
8 नक्सली वर्दी पेंट - 1 नग
9 रायफल तेल - 1 शीशी
10 नक्सल साहित्य एवं अन्य नक्सल सामग्री
गिरफ्तार नक्सल सहयोगी/सप्लायर की जानकारी:-
01 राजेश पोटाई पिता बुधराम पोटाई उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पिपली थाना बड़गांव
02 जगतराम कोवाची पिता सुकालसिंह कोवाची उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पिपली थाना बड़गांव
03 लच्छेनराम पिता परदेशीराम उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पिपली थाना बड़गांव
0 Comments