छत्तीसगढ़ : मिलिट्री कंपनी नम्बर 5 के प्लाटून नंबर-2 कमांडर मोतीराम उर्फ राकेश उसेण्डी ईनाम 8 लाख गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : मिलिट्री कंपनी नम्बर 5 के प्लाटून नंबर-2 कमांडर मोतीराम उर्फ राकेश उसेण्डी ईनाम 8 लाख गिरफ्तार।



थाना छोटेबेठिया के गांव सितरम के जंगल पहाड़ी क्षेत्र मे नक्सलियों एवं DRG & BSF सुरक्षा बलों  के बीच हुई मुठभेड़

घटना स्थल से  सुरक्षा बलों ने एक 1नग भरमार

1नग देशी एयरगन पिस्टल

देशी बीजीएल सेल 7 नग

सहित भारी मात्रा में अन्य नक्सल सामाग्री किया बरामद।

नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बलों की पार्टी विशेष नक्सली विरोधी अभियान हेतु रवाना हुए थे।

कांकेर DRG के साथ BSF के जवानों की संयुक्त कार्यवाही।



छत्तीसगढ़ ( कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह । जिला कांकेर में सुन्दरराज पी.,पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, अमित कांबले उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज कांकेर, उप महानिरीक्षक BSF विपुल मोहन बाला के मार्ग-दर्शन, आई० के० एलिसेला उप पुलिस महानिरीक्षक एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है,इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर दिनांक जिला बल DRG एवं BSF की 47वी एवं 94वीं वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना छोटेबेठिया,कांकेर-नारायणपुर के सरहदी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मरकाबेड़ा,करसकोड़ो,सितरम व आस -पास जंगल क्षेत्र मे रवाना हुये थे,कि ग्राम सितरम व कोंगे के मध्य जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सशस्त्र नक्सली एवं रावघाट/परतापुर एरिया कमेटी के नक्सलियों के द्वारा पूर्व से घात लगाकर सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुनध फायरिंग करने लगे।



जिस पर सुरक्षा बलों द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया,दोनो ओर से लगभग रूक-रूक 1घंटा तक फायरिंग चला। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए, किंतु एक नक्सली मोतीराम उर्फ राकेश उसेंडी को पकड़ने में कामयाब रहे। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल का सर्च करने पर मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों द्वारा छुपाकर कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया।  घटना मे सभी जवान सुरक्षित है, इसके पहले इसी अभियान में नक्सलियों का एक पुराना डेरा भी जवानों द्वारा नष्ट किया गया था।बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस आयीं।



नक्सलियों के बरामद सामाग्रियो का विवरण-:

    1.भारमार-01नग                      

2. देशी एयरगन पिस्टल-01 नग


3. देशी बीजीएल सेल -07 नग


4. देशी बीजीएल सेल खाली–02 नग


5. ड्रील मशीन –01 नग


6. डीजिटल मल्टीमीटर –01 नग


7. चार्जर पेड़–01 नग


8. एयरगन –01 नग


9. नक्सली वर्दी काला कलर – 01पेंट,02 नग शर्ट


10. जूसर –01 नग


11. बैटरी चार्जर स्विच के साथ वायर – 05 नग


12. बैटरी- 3.6 वोल्ट-01नग


13. बैटरी 3.7 वोल्ट –06 नग


14. बैटरी 1.2 वोल्ट–03 नग


15. कैमोप्लाईज पिट्ठू –01नग

गिरफ्तार नक्सल की संक्षिप्त जानकारी

राकेश उर्फ मोतीराम उसेण्ड़ी DVC उम्र 39 साल निवासी- ग्राम कतरुकुरूषबोड़ी थाना दुर्गुकोंदल जिला-कांकेर

Post a Comment

0 Comments