छत्तीसगढ़ : 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला बीजापुर के नवीन सुरक्षा कैम्पों में सुरक्षा बल, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने मिलकर फहराया तिरंगा।

छत्तीसगढ़ : 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला बीजापुर के नवीन सुरक्षा कैम्पों में सुरक्षा बल, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने मिलकर फहराया तिरंगा।



माओवादियों के कोर एरिया में स्थापित नवीन सुरक्षा कैम्प में मनाया गया राष्ट्रीय पर्व।

नवीन स्थापित सुरक्षा कैम्प में स्कूली बच्चें एवं ग्रामीणों ने निकाली प्रभात फेरी, लगाये वंदे मातरम एवं जय हिंद के नारे।

 



 जिन इलाकों में कभी लाल आतंक का साया था, वहां सुरक्षा के साये में शांतिपूर्ण ढंग से ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर फहराया तिरंगा।

अंदरूनी क्षेत्रों में खुब लगाये भारत माता की जय के नारे।

छत्तीसगढ़ ( बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला बीजापुर के अंदरूनी सुरक्षा कैम्पों में ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने सुरक्षा बल के जवानों के साथ मिलकर राष्ट्रीय पर्व मनाया। राष्ट्रीय पर्व में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों ने एक साथ मंच पर अमर शहीद जवानों को स्मरण करते हुऐ खूब भारत माता की जय के नारे लगाये।



जिला बीजापुर में 15 अगस्त 2024 के बाद से दक्षिण बस्तर क्षेत्र में 5 एवं पश्चिम बस्तर क्षेत्र में 1 कुल 6 नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना की गई है। ये सभी कैम्प माओवादियों के कोर एरिया में स्थापित किया गया है, जहां राष्ट्रीय पर्व का विरोध होता था व ग्रामीणों से हिंसक बर्ताव किये जाते थे। जहां माओवादी लोकतंत्र का विरोध करते थे वहां के ग्रामीणों ने सुरक्षा बलो के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व मनाया तथा ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों में उत्साह का माहौल देखा गया। उपस्थित ग्रामीणों को देश की एकता एवं अखण्डता के लिये एकजुट होकर कार्य करने की अपील की गई।

मिष्ठान वितरण एवं सहभोज :-
सभी थाना- कैम्पों में ग्रामीणों के साथ सुरक्षा बलों ने सहभोज किया। विशेषकर नवीन स्थापित कैम्प कोण्डापल्ली, जिड़पल्ली-1, जिड़पल्ली-2, वाटेवागु, कावरगुटटा, पीड़िया में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं स्कूली बच्चे राष्ट्रीय पर्व का हिस्सा बने एवं बच्चों व ग्रामीणों को बून्दी एवं मिष्ठानों का वितरण किया गया।

शहीदों की प्रतीमा में माल्यार्पण व परिजनों का सम्मान :-



जिला बीजापुर में माओवादी हिंसा में शहीद वीर जवानों की प्रतिमाओं में माल्यार्पण किया गया एवं शहीदो के परिजनों को सम्मान स्वरूप साल एवं श्रीफल भेंट किया गया।



राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजा फहराना :-


नवीन स्थापित सुरक्षा कैम्प में स्कूली बच्चो एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं मिलकर प्रभात फेरी निकाली गई तथा साथ मिलकर वंदे मातरम एवं जय हिंद के नारे लगाए गए। बच्चों के साथ मिलकर राष्ट्र ध्वज के सम्मान में राष्ट्रगान का गायन हुआ। उपस्थित ग्रामीणों को देश की एकता एवं अखण्डता के लिये एकजुट होकर कार्य करने की अपील की गई।

Post a Comment

0 Comments