छत्तीसगढ़ : तोतो और अन्य पक्षियों की धड़ल्ले से बिक्री जोरो पर ...🦜
बस्तर संभाग में जनवरी से अप्रैल तक तोते और अन्य पक्षियों का हाट-बाजारो में चोरी-छिपे बिक्री वन विभाग मौन 🤫
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । तोतो एवं अन्य पक्षियों की जो वन्यजीव ( संरक्षण ) अधिनियम 1972 यथा संशोधित मई -2022 के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है। तथा जिसकी खरीदी एवं बिक्री पालन पर कानूनन पूर्ण प्रतिबंध है,तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने एवं टोल फ्री नम्बर-18002337000 ( मुख्यालय स्तर ) पर जारी किया गया है।
इसके बावजूद बस्तर संभाग के अंदुरूनी क्षेत्रों के हाट - बाजारो में तोते की खरीदी एवं बिक्रीकर छत्तीसगढ़ व अन्य पड़ोसी राज्यों में तस्वीरों द्वारा किया जा रहा है।
वन विभाग को सूचना देने के बाद भी तोतो की खरीदी एवं बिक्री पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जाना कैई सवाल खड़े होता है।
कोचियों के द्वारा ग्रामीणों से दो-तीन सौ रुपये में खरीद कर शहर जगदलपुर के संजय मार्केट में सात- आठ सौ रूपये में बिक्री किया जा रहा हैं।
इस कार्य में पक्षियों के तस्कर पूर्ण रूप से सक्रिय हैं अन्य राज्यों में ऊँचे दामों में बिक्री किया जाता हैं जिन पर वन विभाग के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े होना स्वाभाविक सी बात है।
0 Comments