छत्तीसगढ़ : सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में गंन्दी,भद्दे कमेन्ट करने वाला युवक चन्द घंटे मे गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में गंन्दी,भद्दे कमेन्ट करने वाला युवक चन्द घंटे मे गिरफ्तार।

कांकेर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कॉमेंट करने वाले युवक पर तत्काल कड़ी कार्रवाई।

छत्तीसगढ़ ( कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गौरव शास्त्री पिता स्व. इंद्रपाल शास्त्री उम्र 33 वर्ष राजापारा कांकेर निवासी ने लिखित आवेदन पेश किया इंस्ट्राग्राम आई डी के धारक द्वारा हिन्दू धर्म के विरूद्ध अभ्रद्र टिप्पढ़ी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाया है। 



प्रार्थी दिनांक 18.01.2025 को दोपहर मे जब अपने इंस्ट्राग्राम सोशल मिडिया मे विडियो देख रहा था तब इंस्ट्राग्राम आई डी कामरेड_कामेश के धारक ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते ‘‘अश्लील गाली’’ लिखकर कमेन्ट किया है,जिससे हमारे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है और भावनायें आहत हुई है एवं हिन्दू धर्म के प्रति आस्था रखने वालो को एवं अन्य धर्मों के मानने वालो के बीच शत्रुता एवं सौहार्द को बिगाडने का कार्य किया गया है। इंस्ट्राग्राम आई डी के धारक के विरूध्द उचित कार्यवाही करने आवेदन पर आरोपी इंस्ट्राग्राम आई डी धारक के विरूद्ध अपराध क्रमांक -29/2025 धारा-196,299, 238 बीएनएस, 67(क) आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 



प्रकरण में उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान के मार्गदर्शन में थाना कांकेर से टीम गठित कर संदेही/आरोपी की सायबर सेल कांकेर वास्तविक पहचान कर तत्काल पतासाजी करते हुवे पुलिस टीम द्वारा आरोपी कामेश कुमार मंडावी पिता पीलाराम मंडावी उम्र 19 वर्ष निवासी लिलवापहर थाना नरहरपुर जिला उ.ब. कांकेर हाल- बड़े किलेपार थाना कोड़ेनार जिला बस्तर (छ.ग.) को स्थान बड़े किलेपार जिला बस्तर से हिरासत में लिया गया। जिससे पुछताछ करने पर धारा सदर का अपराध स्वीकार करने पर आरोपित का मोबाईल फोन को जप्त किया गया। एवं आरोपी कामेश कुमार मंडावी को दिनाँक 19.01.2025 को गिरफ्ताार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के आदेशानुसार उप निरीक्षक मनोरथ जाोशी,सउनि वेदन सलामे, प्रधान आरक्षक गीतेशवर कुलदीप, आरक्षक शैलेन्द्र चतुर्वेदी, आरक्षक गजेन्द्र नागवंशी एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, आरक्षक शैलेन्द्र साहू व ज्ञानचंद ठाकुर का अहम भूमिका रहा है।

Post a Comment

0 Comments