छत्तीसगढ़ : गरियाबंद में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में CCM /PBM उड़ीसा स्टेट कमेटी इंचार्ज ईनामी 1करोड़ प्रताप रेड्डी, रामाचन्द्र रेड्डी उर्फ अप्पाराव उर्फ चलपती उर्फ जयराम उर्फ रामु समेत 14 माओवादियों के मारे जाने का दावा...
छत्तीसगढ़ ( गरियाबंद ) ओम प्रकाश सिंह । छत्तीसगढ़ उड़ीसा सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 14 माओवादियों के मारे जाने का दावा पुलिस सूत्रों ने किया हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 माओवादियों के शवों को पुलिस ने बरामद किए हैं इस मुठभेड़ में गरियाबंद डीआरजी, कोबरा 207बटालियन, उड़ीसा की SOG और सीआरपीएफ जवान शामिल थे।
नक्सलियों के शव बरामद कर पहचान कार्यवाही जारी है।
छत्तीसगढ़ और उड़ीसा की ओर से जाॅइंट ऑपरेशन चलाया गया, रविवार को जवान क्षेत्र में सर्चिंग अभियान पर निकले थे। नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुँच गए। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का 1 जवान घायल हुआ हैं जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है।
गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा,उड़ीसा के नुआपाड़ा एसपी राघवेंद्र गूंडाला, उड़ीसा डीआईजी नक्सल ऑपरेशन अखिलेश्वर सिंह और कोबरा कमाण्डेन्ट डी एस कथैत इसकी माॅनिटरिंग कर रहे हैं।
0 Comments