छत्तीसगढ़ : तुमरेल-पुजारीकांकेर मुठभेड़ में नक्सलियों का बड़ा कैडर Telangana State Committee सदस्य दामोदर समेत कुल 18 हार्डकोर माओवादी मारे गए।

छत्तीसगढ़ : तुमरेल-पुजारीकांकेर मुठभेड़ में नक्सलियों का बड़ा कैडर Telangana State Committee सदस्य दामोदर समेत कुल 18 हार्डकोर माओवादी मारे गए।


छत्तीसगढ़ ( तुमरेल, पुजारीकांकेर-बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  माओवादियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह स्वीकार किया कि 16 जनवरी को तुमरेल-पुजारीकांकेर मुठभेड़ में नक्सलियों का बड़ा कैडर Telangana State Committee सदस्य दामोदर समेत कुल 18 हार्डकोर माओवादी मारे गए



माओवादियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने तेलंगाना राज्य समिति कैडर दामोदर  सहित 18 कैडरों के नुकसान को स्वीकार किया है।



पूर्व में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में 5 महिला समेत कुल 12 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद।



नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ मैं मारे गए 12 माओवादियों में से 10 माओवादियों की पूरी हुई शिनाख्त कार्यवाही।

मारे गये माओवादियों में 59.00 लाख के ईनाम है घोषित

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा है कि मुठभेड में 1 बटालियन नम्बर 1 सदस्य, 3 सी.वाय.पी.सी.,1 एसीएम, 4 एरिया कमेटी प्लाटून सदस्य तथा 1 एलओएस पार्टी सदस्य कैडर की पहचान कार्यवाही पूरी की जा चुकी है।

शेष 2 माओवादियों की शिनाख्तगी कार्यवाही जारी है।



पहचान किए जा चुके 10 माओवादियों की सूची:-

1. नाम - तामो हुंगी 27 वर्ष पिता नही मालूम निवासी बेदरे थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, पदनाम बटालियन नम्बर 1 कंपनी नम्बर 2 सदस्य,ईनाम 8.00 लाख रूपये

2. नाम - नरसिंह राव पिता नही मालूम निवासी तेलंगाना, पदनाम- सीआरसी कंपनी नम्बर 02/CyPC टेक्निकल टीम सदस्य, ईनाम 8.00 लाख रूपये

3. नाम - मंगडू पिता नही मालूम निवासी पश्चिम बस्तर डिवीजन जिला बीजापुर, पदनाम- सीआरसी/ CyPC ईनाम 8.00 लाख रूपये

4. नाम - माड़वी देवे पिता नही मालूम निवासी नेण्ड्रा थाना एर्राबोर जिला सुकमा, पदनाम- प्लाटून नम्बर 30 CyPC,ईनाम 8.00 लाख रूपये

5. नाम - माड़वी जोगा पिता नही मालूम निवासी दरभा डिवीजन, डिवीजन टेक्निकल टीम/एसीएम ,ईनाम 5.00 लाख रूपये

6. नाम - नुप्पो सोमड़ी पिता नही मालूम निवासी पोलमपल्ली थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम- कोंटा एरिया कमेटी सदस्य, ईनाम 5.00 लाख रूपये

7. नाम - इरपा सीते पति लक्ष्मण (दक्षिण सब जोनल ब्युरो टेक्निकल टीम पीपीसीएम) निवासी पेद्दागेलूर थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पदनाम-जगरगुण्डा एरिया कमेटी सदस्य,ईनाम 5.00 लाख रूपये

8. नाम - डोडी वासू पिता नही मालूम निवासी पेद्दागेलूर थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पदनाम-कोंटा एरिया कमेटी प्लाटून नम्बर 4 सदस्य, ईनाम 5.00 लाख रूपये

9. नाम - उईका आयतू उम्र 25 वर्ष पिता नही मालूम निवासी मिस्सीगुड़ा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, पदनाम- कोंटा एरिया कमेटी प्लाटून नम्बर 4 सदस्य, ईनाम 5 लाख रूपये

10. नाम - पोट्टाम मंगली पिता नही मालूम निवासी डुवाली नेण्ड्रा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम - गोलापल्ली एलओएस पार्टी सदस्या,ईनाम 2.00 लाख रूपये।

शेष 2 माओवादियों की शिनाख्तगी कार्यवाही जारी है।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने कहा है कि 18 जनवरी को नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने तेलंगाना राज्य समिति कैडर दामोदर सहित 18 कैडरों के नुकसान को स्वीकार किया है। यह नक्सलियों के महत्वपूर्ण मजबूत पकड़ क्षेत्र में नक्सलियों के लिए एक बड़ा झटका है दामोदर का उन्मूलन छत्तीसगढ़ तेलंगाना अंतरराज्यीय सीमा के साथ नक्सल आंदोलन के लिए एक बड़ा झटका है।

Post a Comment

0 Comments