छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ के बाद अब तक 1वर्दीधारी पुरुष माओवादी के शव बरामद।

छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ के बाद अब तक 1वर्दीधारी पुरुष माओवादी के शव बरामद।

सर्चिंग में SLR राइफल सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुआ।

मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के  मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना।

आस-पास  क्षेत्र में अभी गश्त सर्चिंग अभियान जारी है।

छत्तीसगढ़ ( कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह । दिनांक 02.02.2025 को लगभग 12ः30 बजे जिला कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी प्रतिबंधित माओवादी संगठन अंतर्गत उत्तर बस्तर-माड़ डिवीजन के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर माओवादी विरोधी अभियान के लिए निकली थी।



अभियान के दौरान दिनांक 02.02.2025 के दोपहर 12:30 बजे लगभग से संयुक्त टीम एवं माओवादियों के मध्य मुठभेड़ हुआ।



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल सर्च करने पर 1वर्दीधारी पुरुष माओवादी का शव 1 नग एसएलआर रायफल  व अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुआ।



मृत नक्सली कैडर की पहचान स्थापित की जा रही है। क्षेत्र में अभी गस्त-सर्चिंग अभियान जारी है।

Post a Comment

0 Comments