छत्तीसगढ़ : थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुड़गीचेरू के 2 ग्रामीणों की धारदार हथियार से गला रेत कर की गई हत्या।

छत्तीसगढ़ : थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुड़गीचेरू के 2 ग्रामीणों की धारदार हथियार से गला रेत कर की गई हत्या



छत्तीसगढ़ ( तर्रेम-बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । घटना दिनांक 03/02/2025 के रात्रि में अज्ञात माओवादियों के द्वारा कारम राजू पिता बारे उम्र 32 वर्ष तालाब पारा बुड़गी चेरू एवं माड़वी मुन्ना पिता सुकड़ा उम्र 27 वर्ष निवासी नयापारा बुड़गीचेरू की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने की आसूचना प्राप्त हुई है।



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूचना पर थाना तर्रेम द्वारा आसूचना की तस्दीक एवं अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।




Post a Comment

0 Comments