छत्तीसगढ़ : 23.214 किलोग्राम गांजा परिवहन हेतु बस का इंतजार करते 2 आरोपी- गिरफ्तार।
अपराध कमांक 31/2024 धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट
जगदलपुर जिले में मादक पदार्थो की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी
आरोपियों के कब्जे से 23.214 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त
जप्त गांजा की कीमत करीबन 2,32,140/ रूपये।
उड़ीसा राज्य से उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था गांजा।
थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही।
नाम आरोपी -
1. विकास पाल पिता सुरेश चंद्र पाल उम्र 24 साल निवासी ग्राम भाँडा पोस्ट सौज थाना कोर्रा जिला मैनपुरी उत्तरप्रदेश
2. अनुराग पाल पिता मुकेश पाल उम्म्र 19 साल निवासी जी आई सी स्कुल के सामने मैनपुरी आगरा रोड उत्तरप्रदेश
जप्त सामान 1. मादक पदार्थ गांजा 4 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 23.214 किलोग्राम कीमती 2,32,140 / रूपये।
2. पोको कंपनी को मोबाईल फोन टुटा हुआ। कुल जुमला कीमती -2,32,140/ रूपये।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मदद्देनजर रखते हुये सरहदी उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल के पर्यवेक्षण में, गगन कुमार IPS(परि.) के नेतृत्व मे निरीक्षक टामेश्वर चौहान के थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिसमें थाना नगरनार टीम के द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक टामेश्वर चौहान, स०उ०नि० सतीश यादव, महिला प्रधान आरक्षक पिलेश्वरी साहू आरक्षक दशरू नाग का विशेष योगदान रहा है।
0 Comments