छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन सी.आर.पी.एफ. द्वारा 16 वॉ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2024-25 चतुर्थ चरण सूरत, गुजरात समापन्न कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन सी.आर.पी.एफ. द्वारा 16 वॉ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम-2024-25 चतुर्थ चरण सूरत, गुजरात समापन्न कार्यक्रम।




छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंहकेन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट, 80 वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में दरभा ब्लॉक जिला - बस्तर के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दरभा, कमानार, नेतानार आप-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से नवयुवक एवं युवतियों को बस्तर जिला से चतुर्थ चरण में सूरत, गुजरात नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम दिनॉक 26/01/2025 से 01/02/2025 में भाग लेने हेतु चयनित कर भेजा गया था जिन्होने कभी बस्तर से बाहर कदम ही नहीं रखा था।




16 वॉ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम - 2024-25 के तहत् चयनित प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र संगठन सूरत, गुजरात में सामाजिक-आर्थिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में विकास प्रतिक्रिया को दर्शाने जिससे आम जन की सांस्कृतिक भाषा लोकाचार एवं जीवनशैली को समझने के लिए कुल 30 प्रतिभागीयों को दिनॉक 26/01/2025 से 01/02/2025 तक के लिए भेजा गया था। सूरत, गुजरात भ्रमण के पश्चात दिनॉक 03/02/2025 को वापस जगदलपुर पहुँचे। नवयुवकों / युवतियों से जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट, द्वारा भ्रमण के बारे मे पुछा गया जिसमें नवयुवकों / युवतियों के द्वारा उत्साह पूर्वक बताया कि ये भ्रमण हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण एवं अलौकिक रहा।




इस भ्रमण के दौरान हम लोगो को अनेको नयी चीजें देखने को मिली जैसे एशिया की सबसे ऊंची सरदार बल्लव भाई पटेल की प्रतिमा, हिरा तरासने एवं शाड़ी अद्यौगिक क्षेत्र का परिचय कराया गया। इससे उनका रहन-सहन, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अन्य क्षेत्रो से आए हुए प्रतिभागी के बीच सांस्कृतिक प्रतियोगिता कराया गया जिसमें पुरस्कृत किया गया एवं उनसे उनके क्षेत्रों के विकास प्रतिक्रिया आदि सिखने का मौका मिला और हमे एक अलग परिवेश से रू-बरू होने का मौका मिला, इससे पूर्व हम यह समझते थे हमारे इलाके मे जो है इसके अतिरिक्त और कोई परिवेश नही है, भ्रमण के दौरान हम लोगों ने जो जानकारी प्राप्त की और नयी चीजे सिखी है उसे हम अपने गाँव के लोगो को अवगत करायेंगे।
इस दौरान उपस्थित बच्चों में काफी उत्साह जोश एवं चेहरों पर काफी खुशी देखी गई तथा उपस्थित नवयुवक व युवतियों के द्वारा 80 वीं वाहिनी सी०आर०पी०एफ एवं नेहरु युवा केन्द्र, जगदलपुर के प्रति आभार व्यक्त किया एवं नवयुवकों / युवतियों को 80 वीं वाहिनी के०रि०पु०बल कैम्प परिसर मे भोजन कराया गया एवं उनके गृहनगर तक सुरक्षित छोड़ दिया गया।
इस अवसर पर पुरूषोत्तम कुमार, (द्वितीय कमान अधिकारी), डॉ० उत्पल गागोई,डॉ० वी. वेंकट विकास, चिकित्सा अधिकारी, मकसुद आलम, उप०कमा0, ओम कुमार गुप्ता, हेमराज व्यास, (सहायक कमाण्डेंट), अधिनस्थ अधिकारी एवं समस्त जवान उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments