छत्तीसगढ़ : चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पकड़ने में थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता-टीआई, शिवानंद सिंह
पूर्व में सनसिटी हाउसिंग बोर्ड के सुने मकानो से की गई चोरी
आरोपियो ने घर मकान में रखे सोने एवं चांदी के आभुषणो का किया चोरी
आरोपी से चोरी गये आभुषण बरामद किया गया
आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में
सभी आरोपी दिगर राज्य के निवासी
चोरी गई संपत्ति-8 नग सोने का गेहुं दाना,एक नग सोने का छोटा लाॅकेट,
एक जोडी चांदी का मोटा पायल,पांच जोडी चांदी का पतला पायल, 7 नग चांदी का बिछिया, एक नग चांदी का लाॅकेट
अनुमानित कीमत लगभग 1,14,200 रूपये
नाम आरोपी- इदा उर्फ इदा बघेल उर्फ इदा भानसिंग पिता बोनसिंग उम्र 40 साल नि0 ग्राम नाहवेल थाना कुकसी तालुका, जिला धार मध्यप्रदेश।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में सनसिटी हाउसिंग बोर्ड में चोरी के घटना को अंजाम देने वाले चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि प्रार्थीया राधा ठाकुर निवासी सनसिटी हाउसिंग बोर्ड कालोनी जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17.08.2024 को अपने परिवार के साथ करंदोला भानुपरी गई थी कि रात्री करीबन 8 बजे इनके पडोसी बताई कि घर का दरवाजा कुंडी में लगा ताला टुट गया है बताई तब तुरंत घर आकर अंदर देखने पर कमरे में रखा आलमारी टुटा हुआ सामान बिखरा हुआ तथा लाॅकर टुटा हुआ था जिसमें रखे सोने एवं चांदी के जेवरात-सोने का झुमका एक जोडी,एक जोडी झुमका का चैन,एक नग मंगलसुत्र, एक नग अंगुठी, 8 नग सोने का गेहुंदाना, दो नग लाॅकेट एवं चांदी के एक जोडी चांदी का मोटा पायल, 6 जोडी चांदी का पतला पायल एक नग कढा, एक नग चैन, 5 जोडी चांदी का बिछिया, एक नग चांदी का अंगुठी, व एक नग टाईटन का घडी, एक नग सिक्को से भरा गुल्लक एवं नगदी रकम 3000 रूपये कीमती जुमला 96200 रूपये नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर, ले गया है कि प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
0 Comments