छत्तीसगढ़ : नाबालिक बालिका को जबरदस्ती बलात्कार करने वाला आरोपी को थाना पखांजूर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : नाबालिक बालिका को जबरदस्ती बलात्कार करने वाला आरोपी को थाना पखांजूर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार।



छत्तीसगढ़ ( पखांजूर-कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह । दिनाँक 07.02.2025 को प्रार्थिया श्रीमती पुष्पा मण्डल पति संजय मण्डल उम्र 40 वर्ष साकिन पीव्ही 59 यशवंतनगर थाना पखांजूर ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबालिक पुत्री को प्रार्थिया के घर से आरोपी महेन्द्र बाईन द्वारा घटना दिनांक 17.12.2024 को ग्राम पीव्ही 132 यशवंतनगर के नदी किनारे ले जाकर नाबालिक बालिका का कपड़ा उतारकर नग्न अवस्था में फोटो/विडियो बना लिया उसके बाद जबरदस्ती शारिरीक संबंध बनाकर बलात्कार किया एवं आरोपी महेन्द्र बाईन द्वारा बनाये गये फोटो/विडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर 6000 रु. की मांग किया है, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध क्र. 18/2025 धारा 64(1), 351(2), 308(2), 3(5) बीएनएस. 4 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. एलेसेला के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पखांजूर राकेश कुर्रे, एसडीओपी पखांजूर रवि कुजूर के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी पखांजूर लक्ष्मण केवट के नेतृत्व में थाना पखांजूर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 08.02.2025 आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबुल करने तथा 2 अन्य आरोपी घटना को अंजाम देने में सहयोग करना बताने पर से आरोपी 1. महेन्द्र बाईन पिता सुसेन बाईन उम्र 20 वर्ष 2. प्रसंजीत ढाली पिता बाबु ढाली उम्र 20 वर्ष 3. विधि से संघरत बालक सभी साकिनान पीव्ही 59 यशवंतनगर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त आरोपीगण को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक रामचन्द्र साहू, सउनि. बिन्दुलता देवांगन, प्र.आर. 652 लिहेन्द्र देवांगन, आर.क्र. 795 साजन सलाम, आर. क्र. 797 डोमेश्वर यामले, आर. क्र. 865 पवन सोम, म.आर. 170 अगसिया कोडोपी, म.आर. 1357 सेवती शोरी का योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments