छत्तीसगढ़ : CRPF बी/226 एवं सी/226 बटालियन के मिनपा कैम्प में केन्द्र सरकार द्वारा निहित सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

 


छत्तीसगढ़ : CRPF बी/226 एवं सी/226 बटालियन के मिनपा कैम्प में केन्द्र सरकार द्वारा निहित सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।




छत्तीसगढ़ ( मिनपा-सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह ।  आनंद सिंह राजपुरोहित, पुलिस उप महानिरीक्षक, परिचालनिक रेन्ज, सीआरपीएफ, सुकमा एवं धन सिंह बिष्ट, कमाण्डेंट 226 बटालियन, सीआरपीएफ, सुकमा के मार्गदर्शन एवं रणविजय कुमार द्वितीय कमान अधिकारी के निर्देशन एवं उपस्थिति में बी/226 एवं सी/226 बटालियन के मिनपा कैम्प (पुलिस स्टेशन चिन्तागुफा) में केन्द्र सरकार द्वारा निहित सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।



इस प्रोग्राम के दौरान विभिन्न अतिसंवेदनशील दूरस्थ गावों जैसे मिनपा गॉव के रेगापारा, जु-पारा, बादाम पारा, दुलेर, ताडमेटला एवं बुरकापाल के आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा लगभग 600 से अधिक स्कूली बच्चे, पुरूष, महिलाएं तथा बुजुर्ग उपस्थित हुए।



इस प्रोग्राम के तहत स्थानीय नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ जल के संरक्षण हेतु ग्रामीणों को वाटर सिंटेक्स के वितरण के साथ ही गांव के स्कूली बच्चों को स्कूल वर्दी, नोट- बुक, रबड़, पैंसिल, शार्पनर, पैंसिल-बॉक्स, स्कूल बैग, गॉव के पुरूषों को गमछा, लुंगी तथा महिलाओं को साड़ी, वर्तन व बुजुर्गों को कम्बल, चप्पल, खाने के लिए स्टील प्लेट - ग्लास, जरूरतमंद किसानों को खेती करने के लिए उपकरण गैंती, फावड़ा तथा मनोरंजन हेतु टेलीविजन, घरों को रोशन करने हेतु सोलर लालटेन, नवयुवकों को खेल के प्रति जागरूक करने व उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु विभिन्न खेल सामग्रियों जैसे क्रिकेट किट, टेनिस-बॉल, वॉलीबाल, वॉलीबाल-नेट, फुटबाल आदि सामानों का वितरण किया गया।



आज के कार्यक्रम में केन्द्रीय सरकार की महत्वाकांक्षी योजनायें "एक पेड़ माँ के नाम" व " हर घर तिरंगा " के तहत् ग्रामीणों व बच्चों को जोड़कर वृक्षारोपण किया गया तथा तिरंगा वितरण किया गया।



इसके अतिरिक्त आस-पास के गांव के बीमार ग्रामीणों के लिए चिकित्सा शिविर लगाकर स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों के साथ - साथ 226 बटालियन के चिकित्सा अधिकारी डॉ० बालाकृष्णा की देख-रेख में रोगियों को दवाई तथा न्यूट्रिशन इत्यादि का वितरण किया गया।



लगभग 100 रोगियों तथा कुपोषित बच्चों व महिलाओं का निःशुल्क परीक्षण व ईलाज किया गया। साथ ही सभी उपस्थित नागरिकों हेतु उत्तम भोजन का व्यवस्था किया गया।




उक्त आयोजन के दौरान ग्रामीणों को खेल-कुद, प्रशिक्षण एवं पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया। किसी भी तरह की समस्या होने पर उनका उचित समाधान करने हेतु ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया। ग्रामीणों ने शासन से जुड़ने का भरोसा दिया।



उक्त आयोजन के दौरान सुरजमल, उप कमाण्डेंट, मुक्तिनाथ पाण्डेय सहायक कमाण्डेंट, अंशुल मिश्रा, सहायक कमाण्डेंट, निरी0 / जीडी हंसराज सिंह मीणा व संजय यादव 226 बटालियन के अतिरिक्त दूरस्थ गांवों के सरपंच / उप-सरपंच आदि भी उपस्थित रहे।



उक्त आयोजन से भारत सरकार तथा सीआरपीएफ के प्रति स्थानीय नागरिकों का विश्वास तथा आकर्षण बढ़ा है तथा भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रमों का पुनः आयोजन कराने हेतु स्थानीय लोगों ने अनुरोध किया है।

Post a Comment

0 Comments