छत्तीसगढ़ : CRPF एफ / 226 बटालियन के गोरगुंडा कैम्प में केन्द्र सरकार द्वारा निहित सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस प्रोग्राम के दौरान विभिन्न गावों जैसे गोरगुंडा, देवरपल्ली, पुनपल्ली, नेलवाडा, तोयापारा, रेंगापारा, मेडवाही, अंबेडकर पारा, एटागुडा तथा बंजारीपारा के आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा 500 से अधिक स्कूली बच्चे, पुरूष, महिलाएं तथा बुजुर्ग उपस्थित हुए।
इस प्रोग्राम के तहत स्थानीय नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ जल के संरक्षण हेतु ग्रामीणों को वाटर सिंटेक्स के वितरण के साथ ही गांव के स्कूली बच्चों को स्कूल वर्दी, नोटबुक, रबड़, पैंसिल, शार्पनर, पैंसिल-बॉक्स, स्कूल बैग, गांव के पुरूषों को गमछा, लुंगी तथा महिलाओं को साड़ी, बर्तन व बुजुर्गों को कम्बल, चप्पल, खाने के लिए स्टील प्लेट-ग्लास, जरूरतमंद किसानों को खेती करने के लिए उपकरण गैती, फावडा तथा मनोरंजन हेतु टेलीविजन, घरों को रोशन करने हेतु सोलर लालटेन, नवयुवकों को खेल के प्रति जागरूक करने व उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु विभिन्न खेल सामग्रियों जैसे क्रिकेट- किट, टेनिस-बॉल, वॉलीबाल, वॉलीबाल - नेट, फुटबाल आदि सामानों का वितरण किया गया।
आज के कार्यक्रम में केन्द्रीय सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं “एक पेड़ मां के नाम" व "हर घर तिरंगा " के तहत ग्रामीणों व बच्चों को जोड़कर वृक्षारोपण किया गया तथा तिरंगा वितरण किया गया।
इसके अतिरिक्त आस-पास के गांव के बीमार ग्रामीणों के लिए चिकित्सा शिविर लगाकर स्थानीय स्वास्थय केन्द्र के चिकित्सकों के साथ-साथ 226 बटालियन के चिकित्सा अधिकारी, डॉ बालाकृष्णा की देख-रेख में रोगियों को दवाई तथा न्यूट्रिशन इत्यादि का वितरण किया गया। लगभग 100 से अधिक रोगियों तथा कुपोषित बच्चों व महिलाओं का निःशुल्क परीक्षण एवं ईलाज किया गया।
उक्त आयोजन के दौरान अनुरंजन, उप कमाण्डेंट, अभिषेक कुमार, अंशुल मिश्रा, सहायक कमाण्डेंट 226 बटालियन के अतिरिक्त दूरस्थ गांवों के सरपंच/उप-सरपंच, शिक्षक, पटेल आदि भी उपस्थित रहे।
उक्त आयोजन से भारत सरकार तथा सीआरपीएफ के प्रति स्थानीय नागरिकों का विश्वास तथा आकर्षण बढ़ा है तथा भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रमों का पुनः आयोजन कराने हेतु स्थानीय लोगों ने अनुरोध किया है।
0 Comments