छत्तीसगढ़ : IED विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए CRPF की 231वीं बटालियन के महिमा नंद शुक्ला की इलाज के दौरान-मृत्यु।

छत्तीसगढ़ : IED विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए CRPF की 231वीं बटालियन के महिमा नंद शुक्ला की इलाज के दौरान-मृत्यु।



छत्तीसगढ़ ( गीदम-दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । नक्सल बिरोधी अभियान के तहत् दंतेवाड़ा में ड्यूटी के दौरान हुए IED विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन के वीर सपूत महिमा नंद शुक्ला ने आज, 20 फरवरी, एम्स नई दिल्ली में वीरगति प्राप्त की।



देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इस वीर योद्धा के बलिदान को राष्ट्र सदैव कृतज्ञता के साथ याद रखेगा। उनका अदम्य साहस, अटल समर्पण और राष्ट्रभक्ति हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।



हम परम वीर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।

🙏शत् शत् नमन🙏 और कोटि-कोटि 💐श्रद्धांजलि! 💐
जय हिन्द

Post a Comment

0 Comments