छत्तीसगढ़ : आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के 1 जवान के घायल...

छत्तीसगढ़ : आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के 1 जवान के घायल...

छत्तीसगढ़ ( कोहकामेटा-नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जिला नारायणपुर के थाना कोहकामेटा क्षेत्रांतर्गत कैम्प कुतूल से आईटीबीपी, डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु कुतुल एवं नवीन कैम्प बेड़माकोटी के मध्य रवाना हुई थी।



सर्चिंग के दौरान लगभग 09:30 से 10:00 बजे के मध्य कैम्प कुतूल से 1.5 किमी. बेड़माकोटी की ओर माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी ब्लास्ट हुआ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के 1 जवान के घायल है।

घायल जवान का प्राथमिक उपचार District Hospital Narayanapur में किया जा रहा है।

प्रारंभिक उपचार के बाद घायल जवान की हालत बेहतर और सामान्य है।

Post a Comment

0 Comments