छत्तीसगढ़ : 1.00 लाख रूपये के ईनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष सहित 5 माओवादी गिरफ्तार।
प्रतिबंधित माओवादी संगठन की प्रचार प्रसार सामग्री, बैटरी आदि के साथ 1.00 लाख रूपये के ईनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष सहित 5 माओवादी गिरफ्तार।
थाना उसूर, कोबरा 201, 206, 205 एवं केरिपु 229 वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही।
छत्तीसगढ़ ( उसूर-बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 10.03.2025 को थाना उसूर, केरिपु 229 वाहिनी, कोबरा 201, 205, एवं 206 की संयुक्त टीम नेलाकांकेर, मारूड़बाका, कमलापुर की ओर अभियान पर निकली थी।
अभियान एवं सर्च कार्यवाही के दौरान मारूड़बाका के जंगल से 5 संदिग्धों को प्रतिबंधित माओवादी संगठन की प्रचार प्रसार सामग्री, पाम्पलेट एवं बैटरी के साथ पकड़ा गया।
पकड़े गए व्यक्तियों ने पूछताछ पर अपना नाम -
1. नारायण भण्डारी (मारूड़बाका डीएकेएमएस अध्यक्ष) पिता स्व0 लक्ष्मैया उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी मारूड़बाका थाना उसूर, ईनाम 1.00 लाख रूपये
2. धरमा काका (मारूड़बाका डीएकेएमएस सदस्य) पिता स्व. दारा काका उम्र 21 वर्ष साकिन मारूड़बाका थाना उसूर
3. नीला काका (मारूड़बाका डीएकेएमएस सदस्य) पिता स्व0 पेण्डी काका उम्र 25 वर्ष निवासी मारूड़बाका थाना उसूर
4. किस्टा ध्रुवा (मारूड़बाका डीएकेएमएस सदस्य) पिता स्व0 लक्ष्मैया उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी मारूड़बाका थाना उसूर
5. रामबाबू पूनेम (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया सदस्य) पिता भीमा उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी मारूड़बाका थाना उसूर
पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से तलाशी के दौरान पास रखे थैला से माओवादी पाम्पलेट, एवररेडी बैटरी छोटा एवं बड़ा बरामद किया गया।
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना उसूर में वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।
0 Comments