छत्तीसगढ़ : 11 लाख के ईनाम 6 माओवादियों सहित कुल 22 माओवादियों का पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण।



छत्तीसगढ़ : 11 लाख के ईनाम 6 माओवादियों सहित कुल 22 माओवादियों का पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण।



AOB डिवीजन पार्टी सदस्य,  TSC तेलंगाना स्टेट कमेटी, प्लाटून नम्बर 9 एवं 10 के पार्टी सदस्य 11 लाख के ईनाम 6 माओवादियों सहित कुल 22 माओवादियों का पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण।

समर्पण करने वालों में AOB डिवीजन पार्टी सदस्य, TSC तेलंगाना स्टेट कमेटी, प्लाटून नम्बर 9 एवं 10 के पार्टी सदस्य,  गंगालूर एरिया कमेटी के हिरमागुण्डा आरपीसी एवं पामेड़ एरिया कमेटी कोण्डापल्ली आरपीसी के सदस्य है शामिल।

अंदरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना के साथ शासन की विकासोन्मुखी कार्य सड़कों का विस्तार, परिवहन की सुविधा, पानी, बिजली एवं शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजना ग्रामीणों तक पहुंचने लगी है। सुरक्षा बलों का ग्रामीणों के साथ हो रहे सकारात्मक संवाद, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् दी जा रही कल्याकारी योजनाओं की जानकारी एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार प्रसार से माओवादी संगठन से मोहभंग हुआ है।



संगठन के विचारों से हुआ मोहभंग और मिली निराशा एवं संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद, समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने की चाह के चलते किये आत्मसमर्पण।

वर्ष 2025 में अब तक 107 माओवादियो ने आत्मसमर्पण,143 माओवादी गिरफ्तार एवं 82 माओवादी अलग अलग मुठभेड़ में मारे गए है।

आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप  25-25 हजार रुपए नगद राशि प्रदान किया गया।

छत्तीसगढ़ ( बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, पुलिस महानिरीक्षक केरिपु सीजी सेक्टर छ0ग0 रायपुर, उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स बीजापुर सेक्टर के मार्ग दर्शन व पुलिस अधीक्षक बीजापुर के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजीए बस्तर फाईटर, एसटीएफ, कोबरा व केरिपु बल के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासो से तथा छ0ग0 शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति साथ ही छ0ग0 शासन द्वारा चलाये जा रहे, नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर AOB डिवीजन पार्टी सदस्य, TSC तेलंगाना स्टेट कमेटी सहित गंगालूर एरिया कमेटी एवं पामेड़ एरिया कमेटी के कुल 22 माओवादियों ने आज दिनांक 23.03.2025 को  पुलिस उप महानिरीक्षक केरिपु बीजापुर देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 222 विरेन्द्र सिंह, कमांडेंट 85वी बटालियन केरिपु सुनील कुमार राही, कमांडेंट 153 बटालियन अमित कुमार, कमांडेंट 168 बटालियन विक्रम सिंह, कमांडेंट 170वी बटालियन सरकार राजा रमन, कमांडेंट 196 बटालियन कुमार मनीष, कमांडेंट 199 बटालियन आनंद कुमार, कमांडेंट 229 बटालियन चंदम बॉबी सिंह, कमांडेंट कोबरा 201 अमित कुमार चौधरी, कमांडेंट 202 कोबरा अमित कुमार,  कमांडेंट 205 कोबरा नरेश पवार, कमांडेंट 208 शशी भूषण सिंह बिस्ट, कमांडेंट 210 कोबरा अशोक कुमार,  अति0पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान मयंक गुर्जर, अति0 पुलिस अधीक्षक ऑप्स यूलैण्डन यार्क,  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तिलेश्वर यादव, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी विनीत साहू  उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर चन्द्रहास के समक्ष आत्मसमर्पण किये।



आत्मसमर्पित माओवादी के नाम एवं पद :-

01. आयतू पुनेम उर्फ गट्टा पिता सोमलू उम्र 26 वर्ष साकिन कोरसागुडा स्कूलपारा थाना बासागुड़ा पद AOB डिवीजन अन्तर्गत प्लाटून नं. 01 पार्टी सदस्य, ईनाम -02.00 लाख वर्ष 2014 से सक्रिय
02. पाण्डू कुंजाम पिता मंगू कुंजाम उम्र 18 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली कुम्हारपारा थाना तर्रेम पद प्लाटून नं. 09 का पार्टी सदस्य ईनाम राशि 02.00 लाख, वर्ष 2011 से सक्रिय
03. कोसी तामो पिता मंगलू उम्र 20 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली तामोपारा थाना तर्रेम पद प्लाटून नं. 10 का पार्टी सदस्य ईनाम राशि 02.00 लाख, वर्ष 2022 से सक्रिय
04. सोना कुंजाम पिता हुंगा कुंजाम उम्र 18 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली तामोपारा थाना तर्रेम पद तेलंगाना स्टेट कमेटी अन्तर्गत प्लाटून में पार्टी सदस्य  ईनाम राशि 02.00 लाख, वर्ष 2016 से सक्रिय
05. लिंगेश पदम उर्फ मेसू पदम पिता स्व. चिन्ना पदम उम्र 26 वर्ष साकिन सावनार मुकापारा थाना गंगालूर पद गंगालूर एरिया कमेटी पार्टी सदस्य/सप्लाई टीम सदस्य ईनाम राशि- 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2010 से सक्रिय
06. टिबरू राम माड़वी उर्फ बड्डे पिता बुधराम उम्र 35 वर्ष साकिन चोखनपाल खालेपारा थाना गंगालूर पद कमकानार आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, ईनाम राशि 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2005 से सक्रिय
07. लखमा कड़ती पिता मंगू उम्र 35 वर्ष साकिन चोखनपाल खालेपारा थाना गंगालूर पद ग्राम कमकानार डीएकेएमएस अध्यक्ष,  वर्ष 2005 से सक्रिय
08. आयता पण्डा पिता जिता पण्डा उम्र 45 वर्ष साकिन जीड़पल्ली पटेलपारा थाना तर्रेम पद ग्राम जीडपल्ली डीएकेएमएस अध्यक्ष वर्ष 2001 से सक्रिय
09. मंगू हेमला पिता पाण्डू उम्र 37 वर्ष साकिन हिरमागुण्डा पटेलपारा थाना गंगालूर पद हिरमागुण्डा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ‘ए’ सेक्शन कमाण्डर वर्ष 2003 से सक्रिय
10. भीमा पोटाम पिता आयतू उम्र्र 27 वर्ष साकिन हिरमागुण्डा गायतापारा थाना गंगालूर पद हिरमागुण्डा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ‘बी’ सेक्शन कमाण्डर वर्ष 2009 से सक्रिय
11. राजू वेको पिता मासा वेको उम्र 33 वर्ष साकिन हिरमागुण्डा गोदेपारा थाना गंगालूर पद हिरमागुण्डा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ‘सी’ सेक्शन कमाण्डर वर्ष 2006 से सक्रिय
12. बुधरी मड़कम पिता जोगा उम्र 27 वर्ष साकिन हिरमागुण्डा कोटेलपारा थाना गंगालूर पद हिरमागुण्डा आरपीसी सीएनएम सदस्य वर्ष 2009 से सक्रिय
13. हिड़मा मण्डावी पिता मडका उम्र 45 वर्ष साकिन हिरमागुण्डा कोटेलपारा थाना गंगालूर पद ग्राम हिरमागुण्डा भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर वर्ष 2001 से सक्रिय
14. जोगा माड़वी पिता मड़का माड़वी उम्र 30 वर्ष साकिन हिरमागुण्डा थाना गंगालूर पद हिरमागुण्डा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन सदस्य वर्ष 2007 से सक्रिय
15. पोज्जा तामो पिता माडा तामो उम्र 30 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली कुम्हारपारा थाना तर्रेम पद कोण्डापल्ली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य वर्ष 2012 से सक्रिय
16. हुंगा मुचाकी पिता पोज्जा उम्र्र 27 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली सिंगापारा थाना तर्रेम पद कोण्डापल्ली आरपीसी सीएनएम सदस्य वर्ष 2005 से सक्रिय
17. महेश एसम पिता भीमा उम्र 21 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली भोगामपारा थाना तर्रेम पद ग्राम कोण्डापल्ली जीआरडी सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय
18. चैतू मोड़ियाम पिता मंगलू उम्र 27 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली कुम्हारपारा थाना तर्रेम पद कोण्डापल्ली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य वर्ष 2005 से सक्रिय
19. रामबाबू वेलकम पिता सोमा उम्र 24 वर्ष साकिन जीड़पल्ली पटेलपारा थाना तर्रेम पद ग्राम जीडपल्ली जीआरडी कमाण्डर वर्ष 2016 से सक्रिय
20. आयतू तामो पिता मंगलू तामो उम्र 25 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली तामोपारा थाना तर्रेम पद ग्राम कोण्डापल्ली जीआरडी सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय
21. लच्छू मड़कम पिता देवा उम्र 25 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली बाजारपारा थाना तर्रेम पद ग्राम कोण्डापल्ली जीआरडी सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय
22. वेंकट स्वामी पुनेम पिता कन्हैया स्वामी पुनेम उम्र 53 वर्ष साकिन कोण्डापल्ली स्कूलपार थाना तर्रेम पद ग्राम कोण्डापल्ली डीएकेएमएस अध्यक्ष/ कोण्डापल्ली मूलवासी बचाओ मंच अध्यक्ष वर्ष 1997 से सक्रिय रहे। 



अपराध एवं स्थाई वारंट की जानकारी :-

1. वेंकट स्वामी पूनेम -पंजीबद्ध अपराध 06, स्थाई वारंट 06 10.00 हजार का ईनाम उद्घोषित
2. लिंगेश पदम - पंजीबद्ध अपराध 02,स्थाईवारंट 02 10.00 हजार का ईनाम उद्घोषित
3. टिबरू माडवी - पंजीबद्ध अपराध 03, स्थाई वारंट 03 10.00 हजार का ईनाम उद्घोषित

छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति और नियद नेल्लानार योजना के कारण कई माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं। यह योजना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत, आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जैसे कि पुनर्वास, रोजगार और शिक्षा। इसके अलावा, नक्सल हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए भी राहत और पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है। यह योजना माओवादियों को आत्मसमर्पण करने और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके परिणाम स्वरूप कई माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं और समाज में शांतिपूर्ण जीवन जीने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।




माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण के पीछे जिले में हो रहे विकास कार्य बड़ा कारण रहा, तेजी से बनती सड़कें, गावों तक पहुँचती विभिन्न सुविधाओं ने इन्हें प्रभावित किया है। संगठन के विचारों से मोहभंग एवं मिली निराशा, संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद इनके आत्मसमर्पण का बहुत बड़ा कारण है।

छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति ने कई माओवादियों को नई उम्मीद दी है और उन्हें संगठन के भीतर शोषण और क्रूर व्यवहार से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया है। यह नीति उन्हें समाज की मुख्यधारा में लौटकर सामान्य जीवन जीने की आशा देती है। इसके अलावा सुरक्षा बलों के लगातार अंदरूनी क्षेत्रों में कैम्प स्थापित करने और क्षेत्र में चलाए जा रहे आक्रामक अभियानों ने भी माओवादियों को संगठन छोड़ने के लिए प्रेरित किया है। आत्मसमर्पित माओवादी क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय रूप से कार्यरत रहे हैं और अब वे समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए तैयार हैं। यह पुनर्वास नीति छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना और उन्हें सामान्य जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है।

आने वाले समय में और भी नक्सलियों के संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण करने की आसूचना प्राप्त हो रही है। आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी, बस्तर फाईटर, एसटीएफ केरिपु 85, 153, 168, 170, 196,  199, 222, 229 एवं कोबरा201, 202, 205, 208, 210 का विशेष योगदान है। इस प्रकार माओवादियों के हो रहे आत्मसर्पण से शीर्ष माओवादी कैडर के लिए बड़ा नुकसान हुआ है। नक्सल मुक्त बस्तर की कल्पना साकार रूप ले रहा है।

अपील- बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार यादव ने नक्सलियों से अपील की है कि वे सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। उन्होंने बताया है कि सरकार की पुनर्वास नीति के तहत् मिलने वाले फायदों ने कई नक्सलियों को आकर्षित किया है। नक्सलियों के घर वाले भी उन्हें वापस लाना चाहते हैं और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने नक्सलियों से अपील की है कि वे बाहरी लोगों की भ्रामक बातों और विचारधारा से बाहर निकलें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों, जहाँ वे निर्भीक रूप से सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें।

संगठन छोड़ने का कारण:-

छ0ग0 शासन की पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार-प्रसार { पुनर्वास योजना के तहत लाभ व परिवार के साथ खुशहाल जीवन जीने की सोच लिये समाज के भटके माओवादियों ने संगठन में उनके कार्यो की उपेक्षा करने } भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर,छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादियों द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000/- रूपये पच्चीस हजार रूपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments