छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 14 महिला समेत 12 पुरुष मार गिराया।
छत्तीसगढ़ ( बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । बीजापुर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को मिली बड़े नक्सल कैडर मार गिराने में सफलता कुल 26 नक्सलियो के शव समेत आधुनिक हथियार मुठभेड़ स्थल से जवानों ने किए बरामद। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 14 महिला समेत 12 पुरुष मार गिराया।
26 में से 18 नक्सलियों की हुई शिनाख्त
मारे गए नक्सलियों में 9 पीपीसीएम, 1 DVCM 8 लाख इनामी एवं 8 एसीएम 5 - 5 लाख इनामी शामिल है।
बाकी अन्य 8 नक्सलियों का शिनाख्त बाकी है।
0 Comments