छत्तीसगढ़ : सुकमा मुठभेड़ में बरामद 17 नक्सलियों के शव में से अब तक 14 की पहचान...!
25 लाख ईनामी माओवादी दरभा डिवीजन सचिव SZCM कुहड़ामी जगदीश उर्फ बुधरा भी मुठभेड़ में मारा गया।
छत्तीसगढ़ ( उपमपल्ली-सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । जिला सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत गोगुंडा, नेन्डुम ,उपमपल्ली आसपास के क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी सुकमा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी।
ACM रोशन उर्फ भीमा, ACM सलवम जोगी, ACM माड़वी देवे, ACM माड़वी हिड़मा, ACM दसरी कोवासी जैसे खूंखार नक्सली भी मुठभेड़ में मारा गया।
जिनमें 25 लाख इनामी दरभा डिवीजन सचिव/SZCM (special zonal commitee member) कुहड़ामी जगदीश उर्फ़ बुधरा निवासी पाउरगुडेम थाना पामेड़, ACM रोशन उर्फ भीमा पोडियम निवासी धुरगुड़ा थाना केरलापाल, केरलापाल एरिया कमेटी DAKMS अध्यक्ष (ACM) सलवम जोगी निवासी गगनपल्ली थाना एर्राबोर, डिवीजन CNM अध्यक्ष (ACM) माड़वी देवे गड़गडीपारा थाना गादीरास, सुरक्षा दलम कमांडर (ACM) दसरी कोवासी निवासी कुतरोम थाना दरभा, पार्टी सदस्या हूँगी निलावाया थाना अरनपुर ,प्लाटून मेडिकल टीम प्रभारी( PM)हिड़मे कोरमागोंदी थाना कुकानार के रूप में हुआ है।
मुठभेड़ में मारा गया तीन अन्य माओवादी कैडरों की पहचान स्थापित की जा रही है।
0 Comments