छत्तीसगढ़ : 226 वाहिनी CRPF द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नरसापुरम, जिला सुकमा में सिविक एक्शन कार्यक्रम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
हमारा प्रयास शांति, शिक्षा और विकास
छत्तीसगढ़ ( नरसापुरम-सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 226 वी वाहिनी के द्वारा दिनाँक 28/02/2025 को पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) छत्तीसगढ़ सेक्टर के०रि०पु०बल रायपुर एवं कमाण्डेंट 226 बटालियन के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियानों के तहत जिला सुकमा के घोर नक्सल प्रभावित गाँव नरसापुरम के बालक छात्रावास प्राथमीक स्कुल एवं आंगनबाड़ी, ग्राम नरसापुरम में सिविक एक्शन कार्यक्रम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रण विजय कुमार, वरिष्ठ द्वितीय कमान अधिकारी - 226 के साथ शशांक चन्द्र सिन्हां, सहा0 कमाण्डेंट (समवाय अधिकारी ई/226) वाहिनी नें उपस्थित ग्रामीण वासियों को संबोधित करते हुए बताया कि नक्सली अपने फायदे के लिए गरीब जनता एवं उनके बच्चों को गुमराह कर नक्सली गतिविधियों में जाने के लिए भ्रमित करते हैं, इसके अलावा ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए आह्वान किया कि वे नक्सलियों के बहकावे में आकर कोई गलत कार्य ना करें और आप सभी देश के अग्रणी विकास में भागीदार बनें तथा अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवायें एवं भारत सरकार / राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों एवं योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएँ। उन्होने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए विश्वास दिलाया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सदैव आप के साथ खड़ा है, तथा हम आपकी मदद व हर संभव प्रयास करेगें आप लोग भी हमारा सहयोग करें।
आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग को आगे बढ़ाते हुए सिविक एक्शन कार्यक्र कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को रोजमर्रा में जरूरत पड़ने वाली समाग्री जैसे- स्मार्ट टीoवी, पानी टंकी, सोलर लालटेन, फावडा, गैती, बगोना, पतीला, डेगचा, स्टील गिलास, साड़ी, लूंगी, गमछा, स्लीपर, ब्लैन्केट, एवं बच्चों में शिक्षा कि रूचि को बढ़ाने के लिए पठन सामाग्री जैसे- किताब, स्कूल बैग, पेन / पेन्सिल व खेल - कूद की सामाग्री जैसे - वॉली बाल किट, क्रिकेट किट एवं फूटबाल का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में कमाण्डेंट 226 बटालियन के साथ रण विजय कुमार, वरिष्ठ द्वितीय कमान अधिकारी - 226 बटा0, के अतिरिक्त अनुरंजन, उप० कमाण्डेंट 226 बटा0, शशांक चन्द्र सिन्हां, सहा0कमा० (समवाय अधिकारी ई / 226) डॉ. बालाकृष्ण जी. (चिकित्सा अधिकारी - 226 बटा० ), निरीक्षक -, बृिजेश कुमार यादव व जितेन्द्र सिंह, सरपंच चिन्तलनार, कामाराम एवं मिलमपल्ली के साथ भारी संख्या में ग्रामीण जन एवं ई व जी / 226 समवाय के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।
0 Comments