छत्तीसगढ़ : 25 लाख ईनामी माओवादी DKSZCM सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली मुठभेड़ में मारा गया,3 नक्सलियों के शव बरामद।
मुठभेड़ में कुल 3 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद।
INSAS राइफल, 303 राइफल & अन्य हथियार गोला बारूद मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया।
छत्तीसगढ़ ( दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर रेंज में वर्ष 2025 में अब तक विभिन्न मुठभेड़ों के बाद 100 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान आज दिनांक 25/03/2025 के सुबह 8 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग हुई।
मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान मौके से 3 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
प्रारंभिक तौर पर एक माओवादी की पहचान DKSZCM (Dandakarnya Special Zonal Committee Member) सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली (25 लाख ईनामी) निवासी वारंगल जिला तेलंगाना के रूप में हुई है।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/Bastar Fighters/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध माओवादी विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 83 दिनों में कुल 100 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये।
पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप द्वारा बताया गया कि आस पास के क्षेत्र में सर्चिंग जारी है।
0 Comments