छत्तीसगढ़ : 25 लाख ईनामी माओवादी दरभा डिवीजन सचिव SZCM कुहड़ामी जगदीश उर्फ बुधरा भी मुठभेड़ में मारा गया।
सुकमा मुठभेड़ में 11 महिला नक्सलियों सहित कुल 17 नक्सलियों के शव बरामद।
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ।
मारा गया माओवादी जगदीश सुकमा जिले के एक दर्जन से अधिक गम्भीर मामलों में रहा है वांटेड
DRG सुकमा/CRPF 159 BN संयुक्त बल सुकमा ऑपरेशन का हिस्सा थे।
मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सलियों की पहचान हुई, अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
मुठभेड़ में DRG सुकमा के तीन व सीआरपीएफ के एक जवान कुल 4 कुल घायल हो गए
घायल जवानों की हालत सामान्य है और खतरे से बाहर है।
भारतीय वायु सेना ने घायल जवानों के medical evacuation में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
छत्तीसगढ़ ( उपमपल्ली-सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण द्वारा बताया गया कि दिनांक 28.03.2025 को जिला सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत गोगुंडा, नेन्डुम ,उपमपल्ली आसपास के क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी सुकमा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान आज दिनांक 29/03/2025 के सुबह 8 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग हुई।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन, पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण, डीआईजी सीआरपीएफ आनंद सिंह और अन्य अधिकारियों ने उल्लेख किया है कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 11 महिला नक्सलियों सहित कुल 17 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।
![]() |
मुठभेड़ में मारे गए अन्य माओवादियों के शव की शिनाख्तगी जारी है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS Rifle, .303 Rifle, रॉकेट launcher, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुआ है।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/Bastar Fighters/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध माओवादी विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 87 दिनों में कुल 117 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये।
उल्लेखनीय है कि सुकमा जिले में वर्ष 2025 में विभिन्न मुठभेड़ों के बाद कुल 22 नक्सली शव बरामद किए गए थे।
0 Comments