छत्तीसगढ़ : माओवादियों के द्वारा स्थापित किये गये लगभग 30 फिट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त किया गया।
छत्तीसगढ़ ( उसूर-बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । बीजापुर जिला के थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत FOB भीमाराम- पुजारीकांकेर एक्सीस पर माओवादियों के द्वारा स्थापित किये गये लगभग 30 फिट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त किया गया।
थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत जेटीएफ सुरक्षा कैंप भीमाराम से कोबरा 204 एवं केरिपु 81 वाहिनी की संयुक्त टीम के द्वारा चलाये गये माओवादी विरोधी अभियान के दौरान जवानों ने किया माओवादी स्मारक ध्वस्त।
माओवादियों के कोर क्षेत्र में नवीन कैम्प स्थापना होने के बाद से क्षेत्र में माओवादियों के द्वारा बनाए गए स्मारक एवं प्रशिक्षण केन्द्र को जवानों के द्वारा नष्ट किया गया है।
बटालियन क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी है।
0 Comments