छत्तीसगढ़ : शहर में सुने घरो से की गई चोरी की वारदातो का खुलासा, 7 आरोपियों को पुलिस द्वारा किया गया-गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : शहर में सुने घरो से की गई चोरी की वारदातो का खुलासा, 7 आरोपियों को पुलिस द्वारा किया गया-गिरफ्तार।



अगल अलग स्थानो से चोरी के मामले में आरोपियो को पड़कने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली
7 आरोपियो ने मिलकर घटना को दिया था अंजाम
मामला थाना कोतवाली ,बोधघाट एवं परपा क्षेत्र का
मामले के सभी आरोपियो को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियो ने चोरी के जेवरातो को गोल्ड लोन एवं बिक्री किया गया
जप्त संपत्ति-1. आरोपियो से सोने के जेवरात कुल वजन 235 ग्राम कीमती 19,74000
2. नगदी रकम-19,800/-रूपये
3. एक मोटर सायकल एचएफ0 डिलक्स कीमती-20,000 रूपये
4. तीन नग मोबाईल फोन कीमती -30,000 रूपये
5. घटना में प्रयुक्त लोहे का राॅड एवं पेचकस।

नाम आरोपी- 01.केशव कवि पिता स्व0 रोहित कवि जाति ब्राहम्ण उम्र 27 साल निवासी ग्राम मालगांव ब्राम्ण पारा थाना नगरनार,जिला बस्तर (छ0ग0)
02.कौशल जोशी पिता अंतो प्रसाद जोशी जाति ब्राहम्ण उम्र 20 साल निवासी ग्राम मालगांव ब्राम्हणपारा थाना नगरनार, जिला बस्तर (छ0ग0)
03. बिक्रम ठाकुर पिता हरिहर सिह ठाकुर जाति क्षत्रिय उम्र 37 साल निवासी महेन्द्र कर्मा वार्ड क्रमांक 42 सोनारपारा जगदलपुर थाना बोधघाट जिला बस्तर (छ0ग0)
04. महेश बघेल पिता स्व0 श्रीराम बघेल जाति माहरा उम्र 40 साल निवासी महेद्र कर्मा वार्ड जगदलपुर थाना बोधघाट जिला बस्तर (छ0ग0)
5. तरूण कुमार कवि पिता स्व0 रोहित कवि जाति ब्राहम्ण उम्र 23 साल निवासी ग्राम मालगांव ब्राहम्ण पारा थाना नगरनार जिला बस्तर (छ0ग0)
6. रविन्द्र पाढी पिता लक्ष्मण पाढी उम्र 37 साल निवासी तितिरगांव तराईगुडा पारा थाना परपा, जिला बस्तर (छ0ग0)
7. श्रीमती पारसदेवी जैन पति कांतिलाल जैन उम्र 66 साल निवासी नयापारा जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंहपुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में शहर के अलग-अलग स्थानो से हुये चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 1. दिनांक 17.11.2024 से दिनांक 10.02.2025 के मध्य पंचपथ चैक जगदलपुर में प्रार्थिया कुमारी आकांक्षा दास के घर से सोने का हार तीन नग सोने का चुडीयाॅ दो नग , सोने का चैन दो नग, सोने की अगुठी सात नग, लाकेट एक नग, सोने का कान का झुमका चार जोड़ी, एवं सोने के कुछ छोटे लाकेट नगदी रकम 30,000/रूपये 2. दिनांक 13.02.2025 के 15ः30 बजे सनसिटी हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर में प्रार्थी नितिन खत्री के घर से नगदी रकम 25,000 रूपये 3.दिनांक 09.03.2025 के रात्रि 10 बजे से 10.03.2025 के 7ः20 बजे मध्य रात्रि भैरम देव वार्ड प्रार्थी मनोज पानीग्राही के घर से दो नग सोने का कंगन, चार नग कान का बाली एवं टाॅप्स, दो नग लटकन, दो नग कनौत,एक सोने का चंद्रमा लाॅकेट,एवं नगदी 12,000 रूपये। 4. दिनांक 09.03.2025 के 21ः00 बजे से 10.03.2025 के 07ः30 बजे रात्रि के मध्य प्रार्थी नीरा सिदार के घर से नगदी रकम 7000 रूपये 5.फरवरी 2025 में तेतरखुटी के घर से एक सोने की बाली,एक सोने का लाॅकेट,एवं 7000 नगदी रकम एवं गुल्लक में रखे सिक्के 6. माह फरवरी 2025 में तितिरगावं ब्राम्हण पारा से घर में रखे आलमारी लाॅकर तोडकर एक नग सोने का हार,एक नग सोने का चैन, एक नग सोने की अंगुठी एक वीवो कंपनी की मोबाईल फोन एवं 5000 नगदी रकम 7.माह मार्च 2025 में सिंधी कालोनी जगदलपुर के सुने मकान से काशलू 4 नग एवं नगदी रकम 500 को  अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ले गये है कि प्रार्थीयो के रिपोर्ट पर पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया। 




विवेचना-
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक भ माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल के पर्यवेक्षण में सायबर सेल जगदलपुर निरीक्षक सुरेश जांगडे, सीसीटीव्ही टीम एवं थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान टीम द्वारा प्रार्थी व गवाहो से पुछताछ उपरांत तकनीकी साक्ष्य एवं वारदात के तरीके आधार पर संदेहियो को पकड़ा गया जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम केशव कवि एवं कौशल जोशी निवासी मालगांव ब्राम्हणपारा के रहने वाले बताये जो दोनो मिलकर अलग अलग घटना दिनांक को शहर के सुने मकानो घरो के अंदर घुसकर लोहे के औजार से दरवाजा कुंदा का ताला तोडकर घर के अंदर रखे आलमारी से सोने चांदी के जेवरातो एवं नगदी रकम को चोरी करना बताये और चोरी के सोने के जेवरात को शहर में अलग अलग जगहो में बिक्री करना बताये तथा कुछ सोने के जेवरातो को तरूण कुमार कवि,रविन्द्र पाढी के नाम से बैक में जेवरात जमाकर गोल्ड लोन लिया गया। तथा विक्रम ठाकुर, महेश बघेल, पारसदेवी जैन के द्वारा चोरी के जेवरात को गिरवी रखकर मोटी दाम में बिक्री किया है बताया और चोरी के जेवरातो को बैक गोल्ड लोन एवं ज्वेलर्स दुकानो से बरामद कराने पर आरोपियो से जप्त किया गया है। आरोपियो के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। एवं मामले की आरोपिया को माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिषा निर्देष अनुसार अनरेश कुमार विरुद्ध बिहार राज्य एवं अन्य क्रिमिनल अपील नंबर-1277/2014 निर्णय दिनांक 02.07.2014 का पालन किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक - शिवानंद सिंह,सुरेश जांगडे,
उपनिरी - प्रमोद सिंह ठाकुर,लोकेश्वर नाग
सहा.उपनिरी. - परिमल दास
प्रआर.- अनंत बघेल,उमेश चंदेल,खेदुराम ठाकुर,लवण पानीग्राही, लक्ष्मीनाथ बघेल,क्षमा साहू, उमा भगत
आर. - युवराज सिह ठाकुर, भुपेन्द्र नेताम, सोनू गौतम, महेन्द्र पटेल, गौतम सिन्हा,रीना अनंत

Post a Comment

0 Comments