छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा कैम्प ए/80 समवाय चिन्नाकोडेपाल, जिला - बीजापुर में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ ( चिन्नाकोडेपाल-बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 80 वीं वाहिनी के द्वारा, के०रि०पु०बल
पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) छ0ग0 सेक्टर, रायपुर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियानों के तहत लंबे समय से नक्सलवाद से प्रभावित रहे जिला - बीजपुर के चिन्नाकोडेपाल तथा आस-पास के अंदरुनी क्षेत्र में वाहिनी कमाण्डेन्ट, जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चिन्नाकोडेपाल पंचायत के ग्राम चिन्नाकोडेपाल, चिन्नाकवाली, पेदाकवाली, रालापाल, के ग्रामिणजनों के लिये सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत चिन्नाकोडेपाल एवं आस-पास क्षेत्र के आम ग्रामिणों के लिये दैनिक उपयोग की सामग्री वितरण किया गया तथा ग्रामिणो की स्वास्थ्य जांच कर ईलाज किया गया एवं आवश्यकतानुसार मुफ्त दवाईयों का वितरण किया गया।
80 वीं वाहिनी के सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत स्कुली बच्चों के लिये स्कुल ड्रेस, बैग, लेखन सामग्री एवं आमजनों के लिये पानी की टंकी, सौरऊर्जा लैम्प, कृषि कार्य हेतु फावडा, गैती, खानपान हेतु पतीला, भगौना, डेगचा, स्टील थाली, स्टील ग्लास, परिधान हेतु साड़ी, लुंगी, गमछा, हवाई चप्पल, कंबल, मनोरंजन हेतु 32 इंच की टेलिविजन, आवागमन हेतु साईकिलों एवं खिलाड़ियों के लिये खेल सामग्री जैसे- वॉलीवॉल, फुटबॉल, नेट, क्रिकेट बैट, वॉल, विकेट, क्रिकेट किट ईत्यादि सामग्री का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में चिन्नाकोडेपाल एवं आस-पास के लगभग 550-600 ग्रामिण, स्कुली बच्चों एवं खेल प्रतियोगिता में भाग लिये हुये खिलाडियों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया एवं सभी ग्रामवासिओं को भोजन करवाया गया। जिससे ग्रामिणों ने सी.आर.पी.एफ के इस कार्य की सराहना की साथ ही फोर्स एवं आम जनता के बीच आपसी सहयोग एवं संवाद कायम किया गया।
इस अवसर पर 80 वीं वाहिनी के कमाण्डेन्ट जितेन्द्र कुमार द्वारा ग्रामिणजनों को सिविक एक्सन प्रोग्राम में भाग लेने के लिये धन्यावाद ज्ञापन करते हुये राष्ट्र के मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की गई। साथ ही ग्रामिणजनो को किसी असमाजिक तत्व के बहकावे में आकर कोई गलत कदम ना उठाने की अपील की गई, स्वयं एवं ग्रामिण विकास हेतु अवसर तलाशने तथा सी.आर.पी.एफ द्वारा सदैव योगदान का अश्वासन दिया गया कि ग्रामिणों की आवश्यकता एवं उनके मांगों को ध्यान में रखते हुये सरकार के निर्देशानुसार भविष्य में भी इस तरह के अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि चिन्नाकोडेपाल सरपंच श्रीमति संगीता यालम एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान, अधिकारी जिसमें 153 बटा0 के कमाण्डेन्ट अमित कुमार, राजीव कुमार, विवेक सिंह (153 बटा० ), एवं 80 वीं वाहिनी के सुबीर राय, द्वितीय कमान अधिकारी, डॉक्टर विजय अभिक्या दासी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर वी. वेंकटा विकास, चिकित्सा अधिकारी, ओम कुमार गुप्ता, राजु नामदेव वाघ, सहायक कमाण्डेंट, उपस्थित रहे।
0 Comments