छत्तीसगढ़ : होली त्यौहार के मद्देनजर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जगदलपुर शहर के वारंटीयो पर की गई कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : होली त्यौहार के मद्देनजर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जगदलपुर शहर के वारंटीयो पर की गई कार्यवाही।



नाम वारंटी :-
1.हरिराम कश्यप पिता रामेश्वर कश्यप 35 वर्ष निवासी कालीपुर  अटलआवास जगदलपुर

2.समीर नाग पिता किरण नाग 22 वर्ष निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर

3.सुमित शेट्टी पिता राजा शेट्टी 19 वर्ष निवासी कालीपुर अटल आवास जगदलपुर

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर निर्विघ्न,शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण होली के उद्देश्य से जगदलपुर शहर के वारंटीयो को पता तलाश कर गिरफ़्तार किया गया


इस उद्देष्य से अति0 पुलिस अधीक्षक माहेष्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में आज जगदलपुर शहर के वारंटीयो को गिरफ़्तार कर न्यायलय पेश किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments