छत्तीसगढ़ : माओवादियों के ठिकाने से भारी मात्रा में डंप बन्दूक हथियार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद।

छत्तीसगढ़ : माओवादियों के ठिकाने से भारी मात्रा में डंप बन्दूक हथियार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद।



जिला सुकमा में दो अलग-अलग माओवादियों के ठिकाने मरकनगुड़ा व मेटागुड़ा जंगल पहाड़ी से माओवादियों के भारी मात्रा में डंप बन्दूक हथियार एवम विस्फोटक सामग्री बरामद करने में सुरक्षाबलो को मिली बड़ी सफलता।

कैम्प दुलेड अंतर्गत मरकनगुड़ा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र से नक्सलियों के छुपाये हुए 6 नग भरमार बन्दूक हथियार ,BGL सेल व भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामाग्री सुरक्षा बलों ने किया बरामद।

नवीन कैम्प मेट्टागुड़ा अंतर्गत मेट्टागुड़ा के जंगल में नक्सलियों के छुपाये हुए 3 नग बन्दूक हथियार, BGL सेल व भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामाग्री सुरक्षा बलों ने किया बरामद।

सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़ी हमला की योजना के तहत माओवादियो द्वारा छिपाये गये थे डम्प सामग्री।

जिला पुलिस बल, 02री वाहिनी सीआरपीएफ, 203 वाहिनी कोबरा,131वाहिनी सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ ( मेट्टागुड़ा- सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है,इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर दिनांक 22.03.2025 को जिला पुलिस बल, G/E coy 02री वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना चिंतागुफा अंतर्गत दुलेड कैम्प के मरकनगुड़ा जंगल क्षेत्र में रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान दिनांक 22.03.2025 को लगभग 08:00 बजे ग्राम मरकनगुड़ा के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे 6 नग भरमार बन्दूक हथियार ,BGL सेल व भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामाग्री बरामद किया गया। सभी जवान सुरक्षित है, बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस हुई हैं।



इसी क्रम में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर दिनांक 22.03.2025 को जिला पुलिस बल, 203 कोबरा वाहिनी, D/coy  एवं YP/131वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना चिंतागुफा अंतर्गत नवीन कैंम्प मेंट्टागुडा के जंगल क्षेत्र में रवाना हुये थे कि अभियान के दौरान दिनांक  22.03.2025 को लगभग 11:30 बजे ग्राम मेटागुड़ा के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छिपाये हुए 03 नग बन्दूक हथियार ,BGL सेल व भारी मात्रा में विस्फोटक  सहित अन्य सामाग्री को सुरक्षा बलों ने बरामद किया गया। सभी जवान सुरक्षित है, बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस हुई हैं।

बरामदगी विवरण :-

कैम्प दुलेड अंतर्गत नक्सलियों के बरामद सामाग्रियों का विवरण :-

1. भरमार (सिंगल बैरल) – 06


2. बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लांचर) – 18 (लाइव)


3. एमीटर – 01


4. डेटोनेटर – 06


5. बेल्ट – 01


6. स्लिंग – 01


7. बेल्ट (काला) – 01


8. वर्दी (काला) – 01


9. पिट्ठू (बैकपैक) – 02


10. पाउच – 02


11. बैटरी चार्जर – 01


12. सेमीकंडक्टर सर्किट – 02


13. बीजीएल कार्ट्रिज – 09


14. लोहे के छर्रे


15. सोल्डरिंग वायर


16. नक्सल साहित्य


17. दवाइयाँ


18. कोडेक्स वायर (20 सेमी) 10 नॉट के साथ


19. एंटीना उपकरण।

नवीन कैम्प मेटागुड़ा अंतर्गत नक्सलियों के बरामद सामाग्रियों का विवरण :-

1. 12 बोर राइफल -02 नग


2. कंट्री मेड राइफल-01 नग


3. नॉटेड कॉर्डेक्स वायर-0.5 मीटर


4. सेफ्टी फ्यूज- 08 मीटर


5. बीजीएल राउंड-02 नग


6. कारतूस (कंट्री मेड)-10 नग


7. देसी डेटोनेटर -06 नग


8. गन पाउडर-100 ग्राम 9. देसी बम-01 नग


10. गोला बारूद पाउच-02 नग


11. कॉम्बैट पिट्ठू-01 नग


12. आयरन एंगल-50 नग


13. स्टील पाइप (बीजीएल मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल लंबाई 02 फीट) -01 नग


14. यू टाइप आयरन एंगल-30 नग


15. 02 पिन इलेक्ट्रिक सॉकेट -20 नग


16. सिविल ड्रेस-01 जोड़ा


17. बेडशीट-  01 नग


18. नक्सल झंडा-01 नग


19. मिक्सर ज़ार -01 नग


20. नट/बोल्ट-10 किलोग्राम (लगभग

)

Post a Comment

0 Comments