छत्तीसगढ़ : माओवादियों द्वारा वाहन के गुजरते ही आईईडी ब्लास्ट किया गया।

छत्तीसगढ़ : माओवादियों द्वारा वाहन के गुजरते ही आईईडी ब्लास्ट किया गया।

छत्तीसगढ़ ( मद्देड-बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । आज दिनांक को समय शाम 05.45 बजे के आसपास नक्सल अभियान से वापसी के दौरान एसटीएफ की वाहन पर गोरला नाला के समीप मुख्य मार्ग पर माओवादियों द्वारा वाहन के गुजरते ही आईईडी ब्लास्ट किया गया।



विस्फोट के कारण किसी भी वाहन या कर्मियों को कोई गंभीर क्षति नहीं हुई। आईईडी ब्लास्ट से शॉक वेव्स से वाहन चालक समेत 2 जवानों को मामूली चोटें आई है घायल जवान एवं वाहन चालक का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मद्देड़ में करने उपरान्त बेहतर ईलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया जा रहा है।



दोनों व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर और सामान्य। सुरक्षा बलों द्वारा आस-पास के क्षेत्रों की तलाशी ली जा रही है

Post a Comment

0 Comments