छत्तीसगढ़ : माओवादियों की कायराना करतूत फिर आई सामने, माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आने से निर्दोष ग्रामीण महिला की हुई मौत।
छत्तीसगढ़ ( उसूर-बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । आम ग्रामीण महिला सुशीला सोढ़ी पति स्व0 पापैया सोढ़ी उम्र 40 वर्ष निवासी सोढ़ीपारा उसूर जो महुआ बिनने के लिये 5 किमी पश्चिम की ओर बोत्तामरका पहाड़ी मे गई हुई थी, आज शाम लगभग 5:30 बजे माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर लाया गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर में उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई।
वर्ष 2024 से माओवादियों के द्वारा लगाये गये IED की चपेट में आने से 7 निर्दोष ग्रामीणों की मौत हुई वही 6 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये है।
माओवादियों के इस कायराना करतूत से कभी बूढ़े मां-बाप का सहारा, तो कभी मासूम के सर से माता-पिता का साया उठ जाता है। अखिर कब तक माओवादियों के इस प्रकार की गतिविधियों से आम जन को अपने प्रियजनों को खोना पड़ेगा।
0 Comments