छत्तीसगढ़ : पीएलजाए बटालियन नबर 1 एवं पश्चिम बस्तर डिवीजन में सक्रिय कंपनी नंबर 2 के एक-एक दो सदस्यों के साथ कुल 4 हार्डकोर नक्सलियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण।

छत्तीसगढ़ : पीएलजाए बटालियन नबर 1 एवं पश्चिम बस्तर डिवीजन में सक्रिय कंपनी नंबर 2 के एक-एक दो सदस्यों के साथ कुल 4 हार्डकोर नक्सलियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण।




आत्मसमर्पित नक्सलियों पर छ0ग0 शासन द्वारा कुल 20 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।


छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति” एवं “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से किया गया आत्मसमर्पण।


आत्मसमर्पित 2 पुरूष नक्सली पर 8-8 लाख, 1 पुरूष एवं 1 महिला नकसली पर 2-2 लाख कुल 20 लाख रूपये के घोषित है ईनाम।


नक्सलियों को आत्मससमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल आसूचना शाखा टीम, थाना चिंतागुफा एवं सीआरपीएफ 131 व 2 आसूचना शाखा की कार्मिकों रही है विशेष भूमिका।


छत्तीसगढ़ ( सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति" एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे "नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय,आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 1 महिला सहित 4 नक्सलियों के द्वारा जो क्रमशः 1. संतोष उर्फ सन्ना बारसे पिता स्व० देवा ( पूर्व पीएलजीए बटालियन नम्बर 1, कम्पनी नं0 1, सेक्शन "सी" पार्टी सदस्य, ईनामी 8 लाख रूपये ) उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी पूवर्ती ओईपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, 2. अरूण उर्फ माड़वी हुर्रा पिता देवा ( पश्चिम बस्तर डिवीजन कम्पनी नम्बर 2 प्लाटून नम्बर 1 का पार्टी सदस्य, ईनामी 8 लाख रूपये ) उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी कयैरदुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, 3 सोड़ी मुक्का पिता भीमा ( तुमालपाड़ आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर, ईनामी 2 लाख ) उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी एंटापाड़ा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा एवं 4. माड़वी रोशनी पिता कोसा पति उरूण उर्फ माड़वी हुर्रा ( पामेड़ एरिया कृषि कमेटी पार्टी सदस्या इनामी 2 लाख ) जाति मुरिया निवासी कैयरदुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा ( छ.ग.) के द्वारा नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से आज दिनांक 04.04.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा दीपक कुमार साहु, कमाण्डेन्ट 131 वाहिनी सीआरपीएफ, सुरेश सिंह पायल, द्वितीय कमान अधिकारी डीआईजी ऑफिस सुकमा, अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मनीष रात्रे उप पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान सुकमा एवं निरी. करूणाकर बेहेरा 2 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।


नक्सली संतोष उर्फ सन्ना बारसे पिता स्व० देवा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 131 वाहिनी

सीआरपीएफ, नक्सली अरूण उर्फ माड़वी हुर्रा पिता देवा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में थाना चिंतागुफा पुलिस बल, नक्सली सोड़ी मुक्का पिता भीमा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल आसूचना शाखा एवं महिला माड़वी रोशनी पिता कोसा पति उरूण उर्फ माड़वी हुर्रा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 2 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा के कार्मिकों की रही विशेष प्रयास।

उपरोक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के नये पुनर्वास नीति “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति -2025 " के तहत् 50-50 हजार रूपये के मान से प्रत्येक को प्रोत्साहन राशि व कपड़े प्रदान किया गया एवं अन्य सुविधायें प्रदान करायें जायेंगे।


आत्मसमर्पित नक्सलियों का विवरण निम्नानुसार है :-

(1) संतोष उर्फ सन्ना बारसे पिता स्व० देवा (पूर्व पीएलजीए बटालियन नम्बर 1, कम्पनी नं0 1, सेक्शन “सी” पार्टी सदस्य, इनामी 8 लाख रूपये) उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी पूवर्ती ओईपारा थाना जगरगुण्डा जिला नक्सल संगठन में कार्यावधि :-

वर्ष 2010 से 2011 तक ग्राम पूवर्ती बाल संघम सदस्य।

वर्ष 2012 से 2013 तक पूवर्ती आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य।

वर्ष 2014 से 2018 तक पूवर्ती आरपीसी मिलिशिया सदस्य।

वर्ष 2019 माह जनवरी से 2020 माह अक्टूबर तक उसूर एलओएस पार्टी सदस्य, धारित शस्त्र - 12 बोर। सुकमा।

वर्ष 2020 माह नवम्बर से 2021 माह जून तक पीएलजीए बटालियन नम्बर 1, कम्पनी नम्बर 1, सेक्शन “सी” का पार्टी सदस्य, धारित शस्त्र - 12 बोर।

अंतिम धारित हथियार - 12 बोरघटना / गतिविधि जिसमें शामिल रहा है-

वर्ष 2023 माह फरवरी में ग्राम सिलगेर से जगरगुण्डा तक पहुंच मुख्यमार्ग के बीच लगभग 8-9 गड्डे खोदकर मार्ग अवरोध

करने की घटना में शामिल रहा।

वर्ष 2023 माह मई में ग्राम पूवर्ती से लगभग 2 किमी0 की दूरी पर पश्चिम दिशा के जंगल में अलग-अलग स्थानों पर लगभग 30-31 गड्डे खोदकर स्पाईक लगाने की घटना में शामिल रहा।

(2) अरूण उर्फ माड़वी हुर्रा पिता देवा ( पश्चिम बस्तर डिवीजन कम्पनी नम्बर 2 प्लाटून नम्बर 1 का पार्टी सदस्य, इनामी 8 लाख रूपये ) उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी कहैर दुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ0ग0)।

नक्सल संगठन में कार्यावधि :-

वर्ष 2016 से 2020 तक ग्राम कहैर दुलेड़ बाल संघम सदस्य।

वर्ष 2020 माह मार्च से 2022 माह नवम्बर तक मेट्टागुड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य।

वर्ष 2022 माह दिसम्बर से 2023 माह जनवरी तक पामेड़ एरिया कमेटी पार्टी सदस्य।

वर्ष 2023 माह फरवरी से 2024 माह अप्रैल तक पीएलएलजीए बटालियन कृषि कमेटी सदस्य।

वर्ष 2024 माह मई से 2024 माह जुलाई तक पीएलजीए बटालियन नम्बर 1, कम्पनी नम्बर 2, प्लाटून नम्बर 1, सेक्शन "ए" का पार्टी सदस्य।

वर्ष 2024 माह अगस्त से 2024 माह सितम्बर तक पामेड़ एरिया कृषि कमेटी सदस्य।

वर्ष 2024 माह अक्टूबर से

अंतिम धारित हथियार

अब तक पश्चिम बस्तर डिवीजन कम्पनी नम्बर 2 प्लाटून नम्बर 1 का पार्टी सदस्य।

इंसास रायफल।


घटना / गतिविधि जिसमें शामिल रहा है :-

वर्ष 2025 माह फरवरी में नेशनल पार्क एरिया में पुलिस-नक्सली मुठभेड में शामिल रहा। उक्त मुठभेड़ में 22 नक्सली मारे गये।

वर्ष 2025 माह मार्च ग्राम हण्ड्री के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा। उक्त घटना 26 नक्सली मारे गये।

(3) सोड़ी मुक्का पिता भीमा (तुमालपाड़ आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर, इनामी 2 लाख) उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया

निवासी एंटापाड़ा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा।

नक्सल संगठन में कार्यावधि :-

वर्ष 2021 माह दिसम्बर तक ग्राम एंटापाड़ मिलिशिया सदस्य।

वर्ष 2022 से 2024 माह मार्च तक तुमालपाड़ आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर।

घटना / गतिविधि जिसमें शामिल रहा है :-

वर्ष 2012-13 में ग्राम कोलाईगुड़ा के बीच लगभग 08-09 गड्डे खोदकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल रहा।

(4) माड़वी रोशनी पिता कोसा पति उरूण उर्फ माड़वी हुर्रा ( पामेड़ एरिया कृषि कमेटी पार्टी सदस्या इनामी 2 लाख ) जाति

मुरिया निवासी कहैर दुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ.ग.)।

नक्सल संगठन में कार्यावधि :- वर्ष 2022 माह दिसम्बर 2023 माह दिसम्बर तक पामेड़ कमेटी सचिव / डिव्हीसीएम उर्मिला की गार्ड सदस्या,

वर्ष 2024 माह जनवरी से अब तक पामेड़ एरिया कृषि कमेटी पार्टी सदस्या।

अंतिम शस्त्र- 12 बोर रायफल।

Post a Comment

0 Comments