छत्तीसगढ़ : माड़ डिवीजन एवं नुआपाडा डिवीजन में सक्रीय 1 नक्सल दम्पति सहित कुल 22 नक्सलियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण।
शासन के नक्सल सदस्य मुक्त ग्राम पंचायत के अभियान के तहत 22 माओवादियों को आत्मसमर्पण कराने में मिली बड़ी सफलता।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नक्सल सदस्य मुक्त ग्राम पंचायत को 1 करोड़ रूपये विकास कार्य हेतु प्रोत्साहन देने की है योजना।
आत्मसमर्पित नक्सलियों पर छ0ग0 शासन द्वारा कुल 40 लाख पचास हजार रूपये का ईनाम घोषित है।
छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से किया गया आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित 1 पुरूष एवं 1 महिला नक्सली पर 08-08 लाख, 1 पुरूष एवं 1 महिला नक्सली पर 05-05 लाख, 2 पुरूष एवं 5 महिला 02-02 लाख, 1 पुरूष नक्सल पर 50 हजार, कुल 40 लाख 50 हजार रूपये के घोषित है ईनाम।
नक्सलियों को आत्मससमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला बल, डीआरजी सुकमा, रेंज फिल्ड टीम (आरएफटी) कोंटा, सुकमा, जददलपुर सीआरपीएफ 02, 74, 131, 217, 219, 223, 226,227,241 एवं कोबरा 203 वाहिनी के आसूचना शाखा की कार्मिकों रही है विशेष भूमिका।
उपरोक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के नये पुनर्वास नीति ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति -2025 ’’ के तहत् प्रत्येक को 50-50 हजार रूपये के मान से प्रोत्साहन राशि व कपड़े प्रदान किया गया एवं अन्य सुविधायें प्रदान करायें जायेंगे।
आत्मसमर्पित नक्सलियों का विवरण निम्नानुसार है:-
01 मुचाकी जोगा पिता बुधरा उम्र लगभग 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी रेगड़गट्टा थाना भेज्जी जिला सुकमा। पद माड डिवीजन अन्तर्गत पीएलजीए कम्पनी नंबर 1, प्लाटून नंबर 1 का डिप्टी कमाण्डर/सीवायपीसीएम। ईनाम-8 लाख
02 मुचाकी जोगी पति जोगा उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी रेगड़गट्टा थाना भेज्जी जिला सुकमा पद पीएलजीए कम्पनी नम्बर 1 प्लाटून नम्बर 1 सदस्य/पीपीसीएम ईनाम-8 लाख
03 किकिड़ देवे पिता स्व0 नंदा उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी दोक्कापारा गुफड़ी थाना गादीरास जिला सुकमा। नुवापाड़ा डिवीजन सीतानदी एरिया कमेटी सदस्या एसीएम ईनाम-5 लाख
04 मनोज उर्फ दूधी बुधरा पिता चमरू उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिंतनार दूधीपारा थाना पुसपाल जिला सुकमा। माड़ डिवीजन डीके प्रेस टीम सदस्य/एसीएम ईनाम-5 लाख।
05 माड़वी भीमा पिता नंदा उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा सुरपनगुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष ईनाम-2 लाख।
06 माड़वी सोमड़ी पति माड़वी भीमा उम्र लगभग 48 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेट्टागुड़ा सरपंचपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर।मेट्टागुड़ा आरपीसी केएमएस अध्यक्ष ईनाम-2 लाख ।
07 संगीता उर्फ हड़मे माड़वी पिता स्व0 सुकड़ा उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी पैतुलगुट्टा थाना किस्टाराम जिला सुकमा। उसूर एलओएस पार्टी सदस्या ईनाम-2 लाख।
08 माड़वी कोसी पिता हुंगा उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी वेलपोच्चा पेरमापारा थाना कोंटा जिला सुकमा। गोमपाड़ आरपीसी सीएनएम अध्यक्षा ईनाम-2 लाख।
09 वंजाम सन्नी पति वंजाम माड़ा उम्र लगभग 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुलेड़ वंजामपारा थाना चिंतागुुफा जिला सुकमा। दुलेड़ आरपीसी सीएनएम अध्यक्षा ईनाम-2 लाख ।
10 माड़वी मंगली पिता हुंगा उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुलेड़ वंजामपारा थाना चिंतागुुुफा जिला सुकमा। दुलेड़ आरपीसी केएमएस अध्यक्षा ईनाम-2 लाख।
11 ताती बण्डी पिता स्व0 हड़मा उम्र वर्ष 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोमगुड़ा ईत्तापारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर। पालागुड़ा आरपीसी मिलिषिया कमाण्डर ईनाम-2 लाख।
13 पुनेम नरसिंग राव पिता स्व0 मल्ला उम्र लगभग 25 वर्ष जाति दोरला निवासी दुलेड़ वंजामपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा। दुलेड़ आरपीसी मिलिषिया सदस्य।
14 सोड़ी हुंगा पिता स्व0 हड़मा उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुलेड़ वंजामपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा। दुलेड़ आरपीसी मिलिषिया सदस्य।
16 हेमला नंदे पति गुण्डा उम्र लगभग 37 वर्ष जाति मुरिया निवासी नागाराम सरपंचपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा। नागाराम आरपीसी केएमएस सदस्या।
17 हेमला मुके पति नंदा उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी नागराम सरपंचारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा। नागाराम आरपीसी केएमएस सदस्या।
18 गोंडसे/मड़कम हुंगा पिता बण्डी उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुलेड़ बंजामपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा। दुलेड़ आरपीसी मिलिष्यिा डिप्टी कमाण्डर।
19 मड़कम गंगा पिता मुक्का उम्र लगभग 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी बड़ेकेड़वाल थाना चिंतागुफा जिला सुकमा। सिंघनमड़गू आरपीसी शाखा अध्यक्ष।
20 माड़वी सोना पिता रामा उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुलेड पोकड़ीपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा। दुलेड़ आरपीसी मिलिषिया सदस्य।
21 माड़वी हिड़मा पिता स्व. भीमा उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुलेड़ पोकड़ीपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा। दुलेड़ आरपीसी मिलिषिया सदस्य।
0 Comments