छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में 13 लाख का इनामी 2 खूंखार माओवादी मारा गया।

छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में 13 लाख का इनामी 2 खूंखार माओवादी मारा गया।

पूर्वी बस्तर (East Bastar Division)का DVCM हलदर एवं  ACM रामे मुठभेड़ में मारे गये।

AK-47 Rifle एवं अन्य हथियार & गोला बारूद मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया।


छत्तीसगढ़ ( कोंडागाँव-नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जिला कोंडागांव & नारायणपुर के सीमा से सटा किलम -बरगुम क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर कोंडागांव DRG/Bastar Fighters टीम माओवादी विरोधी अभियान पर दिनांक 15/04/2025  निकली थी।



अभियान के दौरान दिनांक 15/04/2025 शाम सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में अब तक 2 नक्सली कैडरों के शव बरामद

मुठभेड़ में पूर्वी बस्तर (East Bastar Division)का खूंखार  माओवादी कमाण्डर DVCM हलदर एवं ACM रामे को मार गिराने मे सुरक्षा बलो को कामयाबी मिली । मारे गये माओवादी पर 8.00 लाख एवं 5.00 लाख कुल 13 लाख का इनाम है घोषित।



मुठभेड़ स्थल से 1 नग AK-47  Rifle एवं अन्य हथियार, विस्फोटक, एवं माओवादी सामग्री बरामद हुआ।

Post a Comment

0 Comments