छत्तीसगढ़ : नक्सली को प्रश्रय देने और सहयोग करने वाले कोयलीबेड़ा क्षेत्र के 2 व्यक्ति हुए गिरफ्तार, भेजा जेल।

छत्तीसगढ़ : नक्सली को प्रश्रय देने और सहयोग करने वाले कोयलीबेड़ा क्षेत्र के 2 व्यक्ति हुए गिरफ्तार, भेजा जेल।



आरोपी शहरी नेटवर्क के साथ साथ नक्सली कमांडर प्रभाकर के साथ डकैती व हत्या की विभिन्न घटनाओं में भी शामिल रहा। पूर्व में भी जा चुका है जेल

छत्तीसगढ़ ( कोयलीबेड़ा-कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. एलिसेला (भापुसे) के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर दिनेश कुमार सिन्हा (रापुसे) के पर्यवेक्षण तथा डीएसपी नक्सल ऑपरेशन गिरिजाशंकर साव (रापुसे) व डीएसपी डीआरजी अविनाश ठाकुर (रापुसे) के नेतृत्व मे थाना कोरर के अपराध 108/2015 धारा 147, 148, 149, 307, 212, भादवि. 25, 27, आर्म्स एक्ट, 38 (2), 39 (2), 19 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के मामले के मुख्य नक्सली आरोपीगण प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के उत्तर बस्तर डिवीजन के बड़े कैडर के नक्सली कमांडर प्रभाकर उर्फ बालमुरी नारायण राव, राजे कांगे  उर्फ निर्मला उर्फ मालती व अन्य नक्सली आरोपियों को माह दिसंबर 2024 में अपने घर में छिपाकर रूकवाकर प्रश्रय देकर, आस-पास क्षेत्र में अपने वाहनों में बैठाकर छिपाकर शहर और गांव लाने ले जाने, दैनिक कार्य, खाने-पीने की सम्पूर्ण व्यवस्था करने वाले नक्सली सहयोगी आरोपीगण :- 

(1) रमेश कुमार कुमेटी पिता छत्तर सिंह उम्र 55 वर्ष साकिन कड़में सोढ़वापारा थाना सिकसोड़  जिला-उ.ब. कांकेर 



(2) चिन्तु ताम्रकार पिता हिरासिंह उम्र 36 वर्ष साकिन कड़में सोढ़वापारा थाना सिकसोड़ जिला-उ.ब. कांकेर



आज दिनांक 05.04.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल भेजा गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन व एक पैशन प्रो मोटरसायकल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। अन्य फरार नक्सली एवं उनके सहयोगियों  की पतासाजी की जा रही है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में सउनि थानेश्वर साहू, सउनि वेदांत सलामे, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश गावडे, आरक्षक सगऊ राम उइके, आरक्षक लक्ष्मीकांत पटेल का योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments