छत्तीसगढ़ : भालू की करूंतम हत्या करने वाले 2 आरोपी- गिरफ्तार।
छत्तीसगढ़ ( किस्टारम-सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । भालू की करूंतम हत्या करने वाले आरोपी पकड़े गए, वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर किस्टाराम के जंगलों में भेजी गई थी।
वन व पुलिस की टीम, पुट्ठेपाड़ ग्राम से 2 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, वन विभाग ने रखा था 10 हजार का ईनाम, इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय ने भी लिया था- संज्ञान।
0 Comments