छत्तीसगढ़ : सर्चिंग अभियान के दौरान गुटटूम नेण्ड्रा के जंगल एवं तिमापुर से 2 सक्रिय माओवादियों- गिरफ्तार।
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही, हत्या, आगजनी, लूटपाट एवं पुलिस पार्टी पर हमला करने का फरार माओवादी आरोपी नेंड्रा RPC जनताना सरकार उपाध्यक्ष एवं ग्रामीण की हत्या में शामिल 1 अन्य माओवादी आरोपी हुआ गिरफ्तार। थाना बासागुड़ा, कोबरा 210 एवं केरिपु 229 वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही।
कब्जे से 8 नग बीयर बॉटल IED, स्वीच, बैटरी एवं 1 नग कुल्हाड़ी बरामद।
फरार आरोपी जनताना सरकार उपाध्यक्ष पर 10 हजार रुपए का इनाम है उद्घोषित।
छत्तीसगढ़ ( बासागुड़ा-बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 18/04/2025 को थाना बासागुड़ा, कोबरा 210 एवं केरिपु 229 की संयुक्त टीम गुटटूम नेण्ड्रा, तिमापुर की ओर निकली थी।
अभियान के दौरान गुटटूम नेण्ड्रा के जंगल एवं तिमापुर से 2 सक्रिय माओवादियों को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से 8 नग बीयर बॉटल IED, स्वीच, बैटरी एवं कुल्हाड़ी बरामद किया गया :-
1. ताती लखमा (नेंड्रा RPC जनताना सरकार उपाध्यक्ष) पिता सन्नू उम्र 38 वर्ष निवासी तिमापुर थाना बासागुड़ा
उक्त की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का ईनाम उद्घोषित है, जो थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत :-
2. सोनू उईका(संघम सदस्य) पिता बुच्चा उम्र 28 वर्ष निवासी तिमापुर, थाना बासागुड़ा
a. दिनांक 06/02/2024 को तिमापुर के ग्रामीण मिच्चा हड़मा के अपहरण एवं हत्या करने की घटना में शामिल था।
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया है।
0 Comments