छत्तीसगढ़ : विस्फोटक सहित 3 माओवादी गिरफ्तार।
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही, थाना आवापल्ली क्षेत्र में विस्फोटक सहित 3 माओवादी गिरफ्तार।
कब्जे से टीफिन बम, वायरलेस सेट मय चार्जर, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर एवं प्रतिबंधित संगठन का पाम्पलेट बरामद।
थाना आवापल्ली एवं केरिपु 229 वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही।
छत्तीसगढ़ ( आवापल्ली-बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 17/04/2025 को थाना आवापल्ली से थाना एवं केरिपु 229/जी वाहिनी मुरदण्डा का संयुक्त बल बायगुड़ा की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी।
अभियान के दौरान बायगुड़ा के जंगल से विस्फोटक के साथ 3 सक्रिय माओवादियों को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से टीफिन बम, वायरलेस सेट मय चार्जर, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर एवं नक्सल पाम्पलेट आदि बरामद किया गया :-
1. जोगा मड़कम ( मिलिशिया सदस्य) पिता देवा मड़कम उम्र 40 वर्ष निवासी बायगुड़ा थाना आवापल्ली
2.महेश बारसे (मिलिशिया सदस्य) पिता भीमा बारसे उम्र 28 वर्ष निवासी कोमटगुड़ा थाना आवापल्ली
3. हेमला हड़मा ( मिलिशिया सदस्य) पिता देवा हेमला उम्र 28 वर्ष निवासी बायगुड़ा थाना आवापल्ली
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना आवापल्ली में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।
0 Comments