छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही, 5 लाख का ईनामी प्लाटून नम्बर 9 का पीपीसीएम हुआ गिरफ्तार।
थाना बासागुड़ा, कोबरा 210, 201, 202, 205 एवं 206 की संयुक्त कार्यवाही में चिलकापल्ली के जंगल से किया गया गिरफ्तार।
थाना बासागुड़ा एवं उसूर क्षेत्रान्तर्गत कई घटनाओं में था शामिल। थाना बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
छत्तीसगढ़ ( बासागुड़ा-बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना बासागुड़ा, कोबरा 210, 201,202, 205 एवं 206 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान मिली सूचना के आधार पर चिलकापल्ली के जंगल से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन प्लाटून नम्बर 09 के पीपीसीएम बारसे जोगा पिता स्व0 गंगा उम्र 36 वर्ष निवासी पोलमपल्ली ओड़सापारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर को पकड़ा गया। पकड़े गये माओवादी पर आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास योजना के तहत 05.00 लाख का इनाम घोषित था।
पकड़ा गया माओवादी निम्नलिखित घटनों में शामिल था :-
1. दिनांक 29/10/2024 को थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत पुतकेल के ग्रामीण दिनेश पुजारी की पुलिस मुखबिरी के आरोपी में धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर हत्या करना।
2. दिनांक 02/06/2024 को पुतकेल कैम्प पर देशी BGL एवं स्वचलित हथियारों से हमला करना।
3. दिनांक 31/11/2022 को थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत नेल्लाकांकेर नाला के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल।
4. दिनांक 05/03/2025 को गुंजेपर्ती कैम्प के पास सुरक्षा बल को जान से मारने एवं क्षति पहुचाने की नीयत से IED लगाने की घटना में शामिल।
पकड़े गये माओवादी के कब्जे से विस्फोटक टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, माओवादी साहित्य एवं लोहे का चाकूनुमा हथियार बरामद किया गया।
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।
0 Comments