छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन सीआरपीएफ जगदलपुर द्वारा " शौर्य दिवस " मनाया गया।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । 80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जगदलपुर द्वारा दिनांक 09-04-2025 को " शौर्य दिवस " मनाया गया। जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेन्ट, 80 बटालियन द्वारा इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई और उपस्थित अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों और कार्मिकों को अपने संबोधन में शौर्य दिवस के इतिहास तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की वीरता की गाथा को याद किया गया। इस दौरान कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन), केरिपुबल, रेंज जगदलपुर के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी और कार्मिक भी उपस्थित रहे।

9 अप्रैल, 1965 को 2 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक छोटी टुकड़ी ने गुजरात के रन ऑफ कच्छ में सरदार पोस्ट पर पाकिस्तानी ब्रिगेड़ द्वारा हमले को विफल कर दिया था। इस हमले में 34 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारा गया और 4 को जिंदा पकड़ा गया था। सैन्य लड़ाई के इतिहास में कभी भी एक छोटी सी सैन्य टुकड़ी इस तरह से एक पूर्ण पैदल सेना ब्रिगेड़ से नहीं लड़ी। इस संघर्ष में 6 बहादुर केरिपुबल के रण बांकुरों ने अपनी शहादत दी थी। बल के बहादुर जवानों की गथा को श्रद्धांजलि के रुप में हर वर्ष 9 अप्रैल को शौर्य दिवस के रुप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर बटालिनय मुख्यालय में शहीद सिपाही/ जीडी देवेन्द्र कुमार सेठिया, 196 वीं बटालियन, केरिपुबल जोकि दिनांक 19/04/2024 को सामान्य संसदीय चुनाव-2024डयूटी हेतु गांव गलगम, जिला बीजापुर में एक आई.ई.डी ब्लास्ट में शाहादत को प्राप्त हुए थे की माता श्रीमती दयामती, बहन पिंकी सेठिया, भाई योगेन्द्र सेठिया और भांजी गीतांजली भी उपस्थित रहे। शहीद सिपाही/जीडी देवेन्द्र कुमार सेठिया गांव धोबीगुड़ा, डाकघर असाना, जिला बस्तर के रहने वाले थे। जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेन्ट 80 बटालियन द्वारा शहीद सिपाही/ जीडी देवेन्द्र कुमार सेठिया की वीरता तथा साहस की प्रशंसा की गई और उनकी माता (वीर नारी) व बहन को शॉल, भाई व भांजी को उपहार और एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर इस बटालियन में उपस्थित वीरता पुलिस पदक प्राप्त चार कार्मिक हव/जीडी चन्द्र देव सिंह यादव, हव / जीडी अभिषेक कुमार सिंह, सिपाही / जीडी रवि प्रसाद वर्मा एवं सिपाही / जीडी मो. शब्बीर को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन चारों कार्मिकों द्वारा उनकी पूर्व तैनाती स्थान पर परिचालन डयूटी के दौरान उग्रवादियों को निष्प्रभावी किया गया और वीरता पदक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में शहीद सिपाही/जीडी देवेन्द्र कुमार सेठिया के उपस्थित परिवार के सदस्यों द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और 80 बटालियन का सम्मान देने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम दौरान वाहिनी के सुबीर रॉय, द्वितीय कमान अधिकारी, पुरुषोत्तम कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ. उत्पल गोगोई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. विजय अभिक्या दासी, वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी, ओम कुमार गुप्ता, सहायक कमाण्डेन्ट, हेमराज व्यास, सहायक कमाण्डेन्ट, डॉ. पी. वेंकट विकास, चिकित्सा अधिकारी और वाहिनी के अधिनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।
0 Comments