छत्तीसगढ़ : वन्य प्राणी भालू के साथ क्रूरता ...🦍
छत्तीसगढ़ ( सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । ३६ गढ़ के बस्तर संभाग में वन्य प्राणी भालू के साथ क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ ग्रामीणों ने भालू के पैरों को तार से डंडे पर बांधकर, मुंह और पंजा तोड़ा, सिर पर वार किया है।
पहचान और पता बताने वाले को 10 हजार रुपए की इनाम की घाेषणा ...
इस दौरान भालू दर्द से तड़पता रहा। बताया जा रहा है कि तड़पा-तड़पा कर उसे मार दिया गया है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह सुकमा जिले के केरलापाल का है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो लगभग 2 मिनट 20 सेकेंड के वीडियो में एक ग्रामीण भालू के कान को पकड़कर खींच रहा है। दूसरा ग्रामीण उसके सिर में हाथ से जोर-जोर से मार रहा है। इससे पहले भालू की इतनी पिटाई की गई कि उसका मुंह तोड़ दिया गया, जिससे मुंह से खून निकल रहा था। भालू के साथ यह क्रूरता हुई वहां पास में ही ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी खड़े हैं, जोर-जोर से हंस रहे।
CCF आरसी दुग्गा एवं सुकमा वनमंडलाधिकारी ने इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वायरस वीडियो के 2 युवक की पहचान और पता बताने वाले को 10 हजार रुपए की इनाम की घाेषणा करते हुए 3 माेबाईल नंबर 8770083810, 9098728660, एवं 9754613678, जारी किया है। इस नम्बर पर संपर्क कर वायरल विडियाें में दिख रहे दाेनाे युवकाें का नाम-पता और पहचान बताकर 10 हजार रुपए का नगद ईनाम पा सकते है।सीसीएफ आरसी दुग्गा ने कहा इसका पता लगाएंगे।
0 Comments