छत्तीसगढ़ : माओवादियों के नापाक मंसूबों को किया गया विफल।
छत्तीसगढ़ ( उसूर-बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । कैम्प गुंजेपर्ती से एरिया डॉमिनेशन पर निकली सुरक्षा पार्टी द्वारा 1.5 किग्रा के 2 IED बरामद कर सुरक्षित नष्ट किया गया।
कैम्प गुंजेपर्ती से 205 कोबरा की टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डीमाईनिंग डयूटी पर निकली थी।
डीमाईनिंग डयूटी के दौरान आज पूर्वान्ह 9.00 बजे गुंजेपर्ती कच्चे रास्ते में माओवादियों द्वारा लगाए गए 2 नग बीयर बॉटल में IED को Detect किया गया।
कोबरा 205 की बीडी की टीम के द्वारा मौके पर IED को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।
सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुऐ, IED बरामद कर निष्क्रिय करने में सुरक्षा बलो को कामयाबी मिली।
0 Comments