छत्तीसगढ़ : परमपूज्य पंडित वरुण तिवारी द्वारा ग्राम चिऊरगांव (करपावंड) में श्री मदभागवत महापुराण कथा का आयोजन- संतोष सिंह बैस।
छत्तीसगढ़ ( करपावंड - बस्तर ) ओम प्रकाश सिंह । ग्राम चिऊरगांव (करपावंड) में श्री मदभागवत महापुराण कथा के कथावाचक परमपूज्य पंडित वरुण तिवारी जेंजरा ( राजिम) से हैं जिन्होंने 1 तारीख को पंचम दिवस में कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन लीला की कथा सुनाई जिसमें महराज ने कहा कि ब्रज 34 कोश में फैला है तो यह शरीर ही ब्रज है क्योंकि ये शरीर भी 34 अंगुल का ही है ब्रज में भगवान का आगमन हुआ।
अगर जीव शरीर को ब्रज समझे और हृदय स्थल को अगर नन्द और यशोदा की तरह पवित्र कर भजन करे तो भगवान इस शरीर रूपी ब्रज में आने को विलंब नहीं करेंगे,महारास लीला की कथा के साथ रुक्मणि कृष्ण विवाह बड़े धूम धाम से मनाई गई इस कथा का आयोजन संतोष सिंह बैस, ज्योति सिंह बैस निवासी जैतगिरि व समूचे परिवार द्वारा किया जा रहा है
0 Comments