छत्तीसगढ़ : ग्राम चिऊरगांव में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ-संतोष सिंह बैस।
छत्तीसगढ़ ( करपावंड-बस्तर ) ओम प्रकाश सिंह । ग्राम चिऊरगांव (करपावंड) में चल रहे श्री मदभागवत महापुराण कथा के कथावाचक परमपूज्य पंडित वरुण तिवारी जेंजरा (राजिम) से हैं जिन्होंने 3 तारीख को सप्तम दिवस में भगवान के परम् धाम की कथा एवं परीक्षित मोक्ष की कथा श्रवण कराई जिसमें पंडित ने बताया कि शुकदेव महामुनि ने अंतिम उपदेश में कहा कि जो जीव सारे बंधन से छुटकारा प्राप्त कर लेता है।
वहीं जीव मोक्ष का अधिकारी होता है, राजन केवल मानव तन हैं जिसे प्राप्त कर जीव सदा केलिए आ से छुटकारा प्राप्त कर सकता है कथा उपरांत दिव्य शोभायात्रा पूरे गांव में घुमाई गई 8 दिवस के इस कथा आयोजन में पूरे ग्राम वासी खूब आनंद मनाए 4 तारीख को गीता प्रवचन, हवन भोग भंडारा के साथ इस कथा का समापन हुआ इस कथा का आयोजन संतोष सिंह बैस, ज्योति सिंह बैस निवासी जैतगिरि व समूचे परिवार द्वारा किया जा रहा है।
0 Comments