छत्तीसगढ़ : मोबाइल फोन में व्हाट्सअप के माध्यम से IPL सट्टा खेलाने वाले दो सगे भाई, आरोपियों पर बस्तर की बड़ी कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : मोबाइल फोन में व्हाट्सअप के माध्यम से IPL सट्टा खेलाने वाले दो सगे भाई, आरोपियों पर बस्तर की बड़ी कार्यवाही।




बोधघाट थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी के रहने हैं दोनों आरोपी।

आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 400 तथा 500  रु, ऑनलाइन सट्टा के डेटा, तथा मोबाइल को किया गया जप्त

आरोपीगण दुकान में रहकर बेहद शातिराना तरीके से करते थे सट्टा खिलाने का काम

आरोपी लक्ष्मी नारायण है आदतन सटोरिया

नाम आरोपी :-. 1. लक्ष्मी नारायण गांधी पिता स्व जसराज गांधी, 50 साल, वृंदावन कॉलोनी जगदलपुर

2. भवरलाल गांधी पिता स्व जसराज गांधी, 58 साल, वृंदावन कॉलोनी, जगदलपुर

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंहपुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में वृंदावन कॉलोनी के रहने वाले दो सगे भाई व्यवसायियों को मोबाइल में ऑनलाइन साइट के माध्यम से IPL सट्टा खेलाने के दौरान रंगे हाथ पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।




ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिला कि वृन्दावन कॉलोनी एरिया में रहने वाले दो भाई अपने दुकान में रहकर व्यवसाय की आड़ में मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन साइट  betonly777 तथा indianexch9 में आईडी बनाकर ऑनलाइन IPL में  रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा खेला रहे हैं कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया। 



उक्त टीम के द्वारा मौक़े में आरोपी लक्ष्मी नारायण गांधी के कब्जे से 500 रूपये नगदी, दो नग मोबाइल फोन तथा आरोपी भंवरलाल गांधी के कब्जे से 400/ रूपये नगदी, एक नग मोबाइल फोन को आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग करते पाए जाने से वजह सबूत में जप्त मामले में उक्त दोनों  आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध  7(1) छ. ग. जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी के विरुद्ध विधिवत न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-

निरीक्षक - लीलाधर राठौर, शिवानंद सिंह, सुरेश जांगड़े
उ. नि. - प्रमोद ठाकुर
प्र.आर. - पवन श्रीवास्तव, प्रकाश मनहर, उमेश चंदेल
आरक्षक - सोनू गौतम, भूपेंद्र नेताम, कामदेव दर्रो, रामकुमार साय

Post a Comment

0 Comments