एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेवनिक दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
*EAST COAST RAILWAY SHRAMIK CONGRESS 9TH-ENNIAL GENERAL BODY MEETING में पहुंचे सांसद, विधायक एवं महापौर*  छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जगदलपुर के रेलवे कॉलोनी में ईस्ट कोस्ट रेलवे श्रमिक कांग्रेस के 9 th BI-ENNIAL जनरल बॉडी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बस्तर सांसद दीपक बैज उपस्थित हुए। जगदलपुर विधायक, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, महापौर सफिरा साहू, कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, वेंकट राव, पार्षद कोमल सेना, एम श्रीनिवास, सुशील मौर्य रहे।इस कार्यक्रम में मंच का संचालन रेल्वे के कमर्शियल क्लर्क सत्येंद्र सिंह द्वारा किया गया।  कार्यक्रम के दौरान संबोधिन में सांसद दीपक बैज ने ईस्ट कोस्ट रेलवे श्रमिक कांग्रेस को बधाई देते हुए कहा आप लोगो का कार्य रेलवे श्रमिकों के हित के लिए व उनके कल्याण के लिए बहुत अच्छा है। साथ ही सांसद बैज ने ईस्ट कोस्ट रेलवे श्रमिक यूनियन को वॉल्टियर डिवीजन के सबसे ज्यादा सक्रिय श्रमिक यूनियन होना बताया। सांसद ने कहा बस्तर के खनिज संपदा आयरन से सालाना केंद्र सरकार को 3600 करोड़ का आय प्राप्त होता है। जो की आयरन बैलाडीला से देश और विदेश को जाता है साथ ही केंद्र सरकार के लिए बहुत बड़ा आय का काम कही ना कही बस्तर की खनिज संपदा से पूरा होता है ऐसे में बस्तर को भी इसका लाभ मिलना चाहिए। लेकिन वर्तमान सरकार ने उसको भी निजीकरण करने का काम किया है। बैज ने कहा बस्तर अपना अधिकार मांग रहा है इसके लिए लोकसभा में हमने रेल मंत्री से आंख से आंख मिलाकर बात करते हुए बस्तर के हित की बात कही है। बस्तर में रेल सुविधा नए कनेक्टिविटी के लिए लगातार संसद में आवाज उठाया जा रहा है बस्तरवासी भीख नहीं अपना अधिकार मांग रहा है। साथ ही श्रमिक यूनियन को भरोसा दिलाया आपका सांसद आपके साथ है। कार्यक्रम के दौरान हेमू उपाध्याय, रोजविन दास, अवधेश झा, ज़ाहिद हुसैन, अनुराग महतो, शाहनवाज खान, महेश द्विवेदी, सौरभ तिवारी, मनोज यादव, नितेश शर्मा, आदर्श दलाई,रजत जोशी, सचिव नीलम कश्यप, हर्षल पाण्डे व ईस्ट कोस्ट रेलवे श्रमिक कांग्रेस के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
दो दिन पूर्व सुभाष वार्ड में हुये ठगी के मामले में बस्तर पुलिस की बड़ी सफलता-टीआई, एमन साहू
‘युवोदय’ के एक साल पूरे, बस्तर की पहचान बन गढ़े कई मील के पत्थर
सेवादल कांग्रेस संगठन की रीढ़, प्रदेश सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाएं- रेखचंद जैन
मिशन 2023 की तैयारियों जुटी छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस
हिन्दू महात्यौहार नवरात्रि के तैयारी के सम्बंध में बजरंग दल एवं विभिन समितियों के बैठक सम्पन हुई