जगदलपुर : आपदा से बचाव के लिए महादेव घाट में किया गया- मॉक ड्रिल
दन्तेवाड़ा : गीदम अस्पताल में मरीजों के जान से खिलवाड़, टांका खुले खून से लथपथ मरीज को बिना उपचार के ही भगा दिया  पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना की सक्रियता और दंतेवाड़ा कलेक्टर की गंभीर पहल पर मरीज को मिला उपचार बची जान  जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे गीदम बीएमओ
जगदलपुर : थाना लोहंडीगुड़ा पुलिस द्वारा  मानव तस्करी का का एक पिछले 5 वर्षों से फरार आरोपी बैंगलुरू कर्नाटक में दबिस देकर किया गया-गिरफ्तार।
नारायणपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन।
जगदलपुर :  जन अधिकार मोर्चा के द्वारा जगदलपुर के हाटकचोरा में "मतदाता के साथ चिंतन" नामक अभियान चलाया गया।
जगदलपुर : पुलिस के उपर कार से कुचलकर मारने का प्रयास करने वाला आरोपी चढ़ा थाना बोधघाट पुलिस के हत्थे  घटना के बाद लगभग 2 वर्ष तक था फरार  घटना दिनांक को आरोपी द्वारा अपने स्वीफ्ट वाहन में भारी मात्रा में अग्रेजी शराब तस्करी करने की थी सूचना  एन.एम.डी.सी. चौक हाईवे के पास नाकाबंदी कर चेकिंग दौरान सहा.उप निरी. को गाड़ी से कुचलने का किया था प्रयास  आरोपी मूलतः चाँदली (उड़ीसा) का निवासी  आरोपी के विरूद्ध थाना नगरनार में आधा दर्जन से उपर अपराध दर्ज  घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार वाहन क्रमांक सी.जी. 17-केयू-7289 आरोपी से जप्त  नाम आरोपी- संजय गुप्ता पिता स्व0 सीताराम गुप्ता, उम्र 40 वर्ष, निवासी मेन रोड चाँदली थाना कोटपाड़ जिला कोरापुट (उड़ीसा)
जगदलपुर : पहाड़ी मैना की तरह सो पीस बनकर ना रह जाये, लामनी पार्क पक्षी विहार योजना।  कैदियों की तरह पक्षियों को पिंजरे में कैद कर रखना वन विभाग की कौन-सी योजना।  खुले आसमान में विचरण करने वाले परिंदो को पिंजरे में कैद कर रखना ना पक्षी विशेषज्ञ डाक्टर की व्यवस्था ना ही उचित देखभाल।