छत्तीसगढ़ : जिला दुर्ग बलात्कार के आरोपी को चंद घंटो के भीतर पकड़े धमधा पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
छत्तीसगढ़ :जगदलपुर शोसल मिडिया पर बच्चों से संबंधित पोनोग्राफी के अपराध करना एवं बच्चों से संबंधित अश्लील विडिया फेश बुक में वायरल करना पाये जाने पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया- गिरफ्तार।  आरोपी मोहम्मद अफजल हुसैन पिता अंसार हुसैन उम्र 37 वर्ष निवासी संतोषी वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)।
छत्तीसगढ़ : दुर्ग मोहन नगर पुलिस की सजगता से चोरी का आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार।  थाना मोहन नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही।  बैंक आफ महाराष्ट्र एम.टी.एम. स्टेशन रोड़ दुर्ग में लगे सीसीटीवी कैमरा, स्पीकर बाक्स चोरी कर ए.टी.एम. अंदर किया था तोडफोड  सूचना मिलने के चंद घंटे पश्चात् मोहन नगर रात्रि गस्त पार्टी द्वारा आरोपी को क्षेत्र से दबोचा गया।  आरोपी से चोरी गये HIKVISION कंपनी का (LOBBY CAM) सीसीटीवी कैमरा व एक नग स्पीकर बाक्स कीमती करीबन 27,000 रूपये का जप्त  वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जाता है।
छत्तीसगढ़ : जगदलपुर शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी के आत्महत्या एक साल पूर्व मामले में उसकी पत्नी- गिरफ्तार।  घटना दिनांक 16.12.2021, एक साल पूर्व की है।  पत्नी द्वारा लगातार अपने पति को शारीरिक मानसिक प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर मृतक पति ने की थी आत्महत्या  आत्महत्या करने से पूर्व मृतक एल. त्रिनाथ राव ने लिखा था तेलुगू भाषा में सुसाईड नोट  सुसाईड नोट को लेकर मृतक के पुत्र एल. सुधीर राव द्वारा की गई थी शिकायत आवेदन  मृतक ने पूर्व में भी मरने की कोशिश की थी, लिखा अपने सुसाईड नोट में  मृतक द्वारा अपने सुसाईड नोट में अपनी पत्नी को प्राॅशिक्यूट करके कठिन सजा दिलाने हेतु किया गया अनुरोध
छत्तीसगढ़ :  दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में हुए नक्सली हमले के बाद नक्सलियों ने फिर जारी किया - प्रेस नोट  माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने जारी किया प्रेस नोट  इस हमलें की जिम्मेदारी वस्तविक दृष्टि से फासीवादी दमन अमल कर रहे केन्द्र-राज्य सरकारों का ही है।  माओवादियों के PLGA (पीपुल्स गुरिल्ला लिबरेशन आर्मी) ने दिया अरनपुर हमले को अंजाम
छत्तीसगढ़ : दुर्ग महिला के द्वारा तत्कालीन थाना प्रभारी अमलेस्वर राजेंद्र यादव के विरुद्ध दुस्कर्म की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित किया गया-एसपी, डाॅ. अभिषेक पल्लव।
छत्तीसगढ़ : जिला सुकमा के थाना किस्टाराम क्षेत्र में सक्रिय 4 नक्सलियों ने छ.ग. शासन के ‘‘पुनर्वास नीति” का प्रचार-प्रसार व जिला पुलिस सुकमा द्वारा चलाये जा रहे “पूना नर्कोम अभियान” ( नई सुबह-नई शुरूआत ) से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण।