छत्तीसगढ़ : बस्तर थाना बकावंड पुलिस ने 48 नग अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 1 युवक के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही।  आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत दर्ज प्रकरण में एक अंतर्राज्ययीय तस्कर गिरफ्तार।  जप्त सामग्री :- 1. एक मेहरून रंग का मारुति सुजुकी स्विफ्ट नंबर, CG-16-B-0755 कीमती करीबन 2,00,000/- रूपये।  2 एक मेहरून रंग का मारूति सुजुकी स्विफ्ट नंबर. CG-16-B-0755 के अंदर डिक्की में 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब किंगफिशर प्रिमियम बियर प्रत्येक पेटी में 12 नग कुल 48 नग प्रत्येक बोतल में 650 एम. एल भरी हुई कुल जुमला मात्रा 31.200 लीटर प्रत्येक बोतल की कीमत 110 /- रूपये कुल जुमला कीमती 5280/- रूपये प्रत्येक बोतल में ऊपर उडिसा शासन का लेबल लगा हुआ।  3. एक नग विवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाईल कीमती करीबन 10,000/- रूपये एवं नगदी रकम 5100 /- रूपयें।  नाम आरोपी :- भुपेश बघेल पिता शिरपति बघेल जाति भतरा उम्र – 26 वर्ष साकिन ग्राम सिवनी थान भानपुरी जिला बस्तर (छ0ग0)।
छत्तीसगढ़  : जगदलपुर थाना नगरनार पुलिस के द्वारा अवैध रूप से गांजा परिवहन करते अंतरराज्यीय तस्कर के कब्जे से 21 किलो गांजा किमती 2,10,000/- रुपये किया गया- जप्त।    थाना नगरनार पुलिस की कार्यवाही।  नाम आरोपी-  1- अधम शेख पिता शेख रहमान उम्र 33 वर्ष निवासी पताला नगर जिला कासरगोड केरल।
छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव डोंगरगढ़ पुलिस की आई.पी.एल. क्रिकेट सटोरियो पर बडी कार्यवाही-टीआई एमन साहू।  छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के धारा 06 एवं 07 के तहत डोंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही ।  1 लाख की सट्टा पट्टी के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार।  आरोपी से नगदी 15000/रू, एवं वन प्लस मोबाईल, 10 नग सट्टा पट्टी जप्त।  नाम आरोपी- बलदीप सिंह उर्फ कैप्टन पिता स्व कुलबीर सिंह भाटिया उम्र 29 साल निवासी बुधवारीपारा थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव।
छत्तीसगढ़ : जगदलपुर थाना बोधघाट पुलिस द्वारा किन्नरों से मारपीट करने वाले आरोपीगण को पुलिस ने किया गिरफ्तार।  आरोपियों द्वारा दिनांक 09.04.2023 को रात 01ः30 बजे घर में घुसकर किन्नरों के साथ किया गया था मारपीट।  घटना सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड अमीन गली की है।  आरोपियों द्वारा मारपीट करने के लिये लोहे की चैन का किया गया था इस्तेमाल।  नाम आरोपीगण-  (1) सागर दास पिता स्व. प्रमोद दास, उम्र 28 वर्ष निवासी सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड अमीन गली गंगामुण्डा जगदलपुर जिला बस्तर छ.ग.  (2) विक्रम सिंह उर्फ डूगडूग पिता स्व. रवि सिंह नायम उम्र 20 वर्ष, निवासी सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 46 गंगानगर वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर छ.ग.  (3) दीपक सक्सेना उर्फ बुटरू पिता स्व. प्रकाश सक्सेना उम्र 39 वर्ष, निवासी सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 46 गंगानगर वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर छ.ग.
छत्तीसगढ़ : जिला दुर्ग बलात्कार के आरोपी को चंद घंटो के भीतर पकड़े धमधा पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
छत्तीसगढ़ :जगदलपुर शोसल मिडिया पर बच्चों से संबंधित पोनोग्राफी के अपराध करना एवं बच्चों से संबंधित अश्लील विडिया फेश बुक में वायरल करना पाये जाने पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया- गिरफ्तार।  आरोपी मोहम्मद अफजल हुसैन पिता अंसार हुसैन उम्र 37 वर्ष निवासी संतोषी वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर (छ0ग0)।
छत्तीसगढ़ : दुर्ग मोहन नगर पुलिस की सजगता से चोरी का आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार।  थाना मोहन नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही।  बैंक आफ महाराष्ट्र एम.टी.एम. स्टेशन रोड़ दुर्ग में लगे सीसीटीवी कैमरा, स्पीकर बाक्स चोरी कर ए.टी.एम. अंदर किया था तोडफोड  सूचना मिलने के चंद घंटे पश्चात् मोहन नगर रात्रि गस्त पार्टी द्वारा आरोपी को क्षेत्र से दबोचा गया।  आरोपी से चोरी गये HIKVISION कंपनी का (LOBBY CAM) सीसीटीवी कैमरा व एक नग स्पीकर बाक्स कीमती करीबन 27,000 रूपये का जप्त  वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जाता है।