छत्तीसगढ़ : दुर्ग भिलाई स्मृतिनगर क्षेत्र के सुने मकान में घटित नकबजनी के मामले का खुलासा, बांग्लादेशी मूल के 2 आरोपी गिरफ्तार अन्य फरार- एसपी डाॅ. अभिषेक पल्लव।  चोरी करने के औजार बरामद।  1 का बांग्लादेशी पासपोर्ट जप्त, दूसरा निकाला घूसपैठिया।  आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज से बना लिया था आधार कार्ड।  छ.ग. के दुर्ग-बिलासपुर के अलावा तकनीकी विश्लेषण के अनुसार खड़गपुर, भूवनेश्वर, सम्बलपुर, गोदिंया, मुबंई में दिये है घटना को अंजाम।  भारत के अलावा 1 आरोपी यूरोप में भी घुसपैठ की कर चुका है कोशिश एवं लीबिया में काट चुका सजा।  घटना करने के बाद अन्य आरोपी चले गये बांग्लादेश।  हवाला से पैसे भेजने की संभावना, विवेचना जारी।  कोलकाता के बरईपुर जिला पुलिस अधीक्षक और नरेन्द्रपुर थाने का मिला भरपुर सहयोग।  एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं चौकी स्मृतिनगर की संयुक्त कार्यवाही।
छत्तीसगढ़ : बीजापुर थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत मुरदण्डा और तिमापुर कैम्प के बीच " 3 किलोग्राम IED " को CRPF 168 वीं बटालियन एवं BDS बीजापुर की टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय किया।
छत्तीसगढ़ : सुकमा तेलंगाना के बड़े नक्सली कैडर आजाद के सुरक्षा में रहे दो नक्सलियों का आत्मसमर्पण।  प्लाटून क्रमांक 09 के नक्सलियों ने आज किया आसमर्पण।
छत्तीसगढ़ : रेल्वे स्टेशन परिसर जगदलपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शनकर अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री भारत सरकार के नाम से स्टेशन अधीक्षक जगदलपुर रेल्वे जगदलपुर को ज्ञापन सौंपी गई।
छत्तीसगढ़ : जगदलपुर सीएसपी-सांसद प्रतिनिधि के बीच हुई- हाथापाई  विकास कुमार आईपीएस की थप्पड़ के बस्तर में गूंजे।  आईपीएस विकास कुमार को हटाने की मांग को लेकर थाना सिटी कोतवाली परिसर में 2 घंटे तक होता रहा कांग्रेसियो का प्रदर्शन।
उत्तर प्रदेश : लखनऊ पूर्व डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान बने यूपीसीए के निदेशक
छत्तीसगढ़ : गरियाबंद के करलाझर गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली नंदलाल, उदंती एलओएस का डिप्टी कमांडर-ढेर।  मुठभेड़ में मारे गए नक्सली नंदलाल पर 5 लाख का ईनाम था।  एक 303 बोर राइफल और सामाग्री बरामद किया गया।